बच्चा चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया।
एएसपी सिटी ने बताया कि चुनार कोतवाली क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी संदीप कुमार गोड़ 25 अप्रैल को अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध छह माह के बच्चे का अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामला दर्ज कर घटना के 24 घंटे के अंदर वाराणसी के मिर्जामुराद स्थित एक खेत से बच्चे को बरामद कर लिया था। बच्चे को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। घटना के तीन दिन बाद 28 अप्रैल को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्रिश्चियन तिराहे से बच्चा चोरी करने वाले अभियुक्त कछवां थाना क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी प्रभात उपाध्याय उर्फ छोटू, जितेंद्र उर्फ छोटू व वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के वीरभानपुर गांव के सुजीत उर्फ शुड्डू को धर दबोचा। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक गमछा व बाइक बरामद हुआ।
एएसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त में जितेंद्र पीड़िता का सगा भाई है। जितेन्द्र उर्फ छोटू की कोई संतान नहीं थी। बच्चे की चाह के बारे में जितेंद्र अपने दो अन्य साथियों से बात किया। जिस पर उसके साथी प्रभात उपाध्याय व सुजीत ने रेकी कर बंधवा गांव से रात एक घर के अंदर मां के पास सोए छह माह के बच्चे को चुरा लिए थे। बच्चा चुराने के बाद जितेंद्र को दे दिया था। घटना के बाद जब पुलिस सक्रिय हुई तो अभियुक्त बच्चे को मेहंदीगंज में सुनसान स्थान पर सड़क किनारे छोड़ दिया था। पुलिस ने घटना के 24 घंटे अंदर ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया था।