ये चुनाव विकसित भारत की नींव रखने का चुनाव है: पीयूष गोयल

0 0
Read Time:4 Minute, 28 Second

बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन वाराणसी द्वारा आयोजित किया गया व्यापारी सम्मान समारोह
वाराणसी। बनारस वस्त्र उद्योग एसोसिएशन द्वारा वाराणसी द्वारा व्यापारी सम्मान समारोह महमूरगंज स्थित शुभम लान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अंतिम चरण के मतदान में चार दिन शेष बचे हैं ये चुनाव देश का भाग्य बनाने का चुनाव है। भारत को विश्व की महाशक्ति बनाने का चुनाव है। विकसित भारत की नींव रखने का चुनाव है। कहा कि ये आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुनहरा बनाने का चुनाव है कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 11 वीं से 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और आने वाले तीन वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना कण कण क्षण क्षण देश सेवा में लगा दिया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बिना किसी भेद भाव के सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को दिया। दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया। कहा 1 जून को काशी में मतदान होना है और इस दिन अपने वोट के रूप में प्रधानमंत्री जी को इतना आशीर्वाद दे कि इतिहास बन जाए। बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन वाराणसी द्वारा व्यवसाय में आ रही अड़चनों के पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि चुनाव समाप्त होने के पश्चात वस्त्र उद्योग की समस्याओं का समाधान करने का पुरा प्रयास करूंगा‌।
लोकनिर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए 1जून को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की।
बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन वाराणसी के संरक्षक अशोक धवन ने कहा कि काशी में विकास के हजारों काम हुए। हमारा सांसद हमारे लिए 18 घंटे काम करता है। कहा कि पिछले 10 वर्षों में किसी भी मंत्री के उपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा। कहा कि 1 जून को काशीवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इतने वोट दे कि पुरे भारत में जीत का रिकार्ड बन जाए।
इनका हुआ सम्मान
बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन वाराणसी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अशोक धवन,घनश्याम दास शाह, नवीन कपूर, वैभव कपूर, अमरीश कुशवाहा, संतोष मौर्य, देवेंद्र मोहन पाठक, पंकज शाह, राकेश गोयल, विवेक शाह, रघु मेहरा, हेमांग अग्रवाल, उज्जवल खन्ना, श्रुति शाह रिचा शाह, कौशिक सेलट, शैलेश सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
स्वागत उद्बोधन घनश्याम दास गुजराती ने, मुख्य अतिथि का स्वागत राजन बहल ने, संचालन देवेन्द्र मोहन पाठक ने व धन्यवाद ज्ञापन अनिल रस्तोगी ने किया।
कार्यक्रम में अशोक धवन, घनश्याम दास गुजराती, देवेंद्र मोहन पाठक, पंकज शाह, राजन बहल, नरोत्तम दास अढ़तिया, वैभव कपूर, राजकुमार शर्मा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *