विश्वास और स्नेह के धागों से सजी वीर जवानों की कलाई
![](https://samayikblitz.com/wp-content/uploads/2024/08/img_20240817_1943439176174074348071659.jpg)
वाराणसी।संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, कोइराजपुर, हरहुआ, वाराणसी, की छात्राओं ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सी.आर. पी. एफ़. तथा एन.डी.आर.एफ़. के अपने सैनिक भाइयों की कलाइयों पर रक्षा -सूत्र बांधा और भाई – बहन के अटूट प्रेम पर विश्वास जताते हुए उन्हें यह भरोसा दिलाया कि हम बहनें सदैव उनके साथ खड़े हैं। यद्यपि वे अपने घर से दूर है फिर भी हम सभी बहनें देश के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण के प्रति सदा शीश झुकाती हैं और उनकी शुभता एवम् यशप्राप्ति के लिए वे सदा मंगल गीत गाती रहेंगी । स्नेह एवम् भ्रातृत्व के पावन अवसर पर सैनिक भाइयों ने भी अपनी बहनों को भेंट स्वरूप उपहार प्रदान किया। ११वीं बटालियन एन.डी.आर.एफ़. जाकर उन्होंने श्री मनोज कुमार शर्मा (डी.आई.जी) की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधने के साथ साथ सभी सैनिक भाइयों को राखी बांधी और उनके लिए मंगल कामना की। घर से दूर इन सभी भाइयों की आँखे बहनों के सरल एवम् निश्च्छल प्रेम को देखकर नम हो गई और उन्होंने अपने घर ये संदेश भेजा कि उनकी कलाई पर राखी और माथे पर तिलक सजा है।सभी ने अत्यंत भावुक मन से अपनी बहनों को विदा किया ।
निदेशिका डॉ. वंदना सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन को एक महापर्व के रूप में मनाते हुए हमारे विद्यार्थी कहीं न कहीं अप्रत्यक्ष रूप से देश के शौर्य एवं स्वाभिमान के प्रतीक इन सैनिकों के लिए आदर की भावना प्रकट करते हैं । प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह ने कहा कि भारत की रक्षा के लिए खड़े इन सभी वीर सिपाहियों को हम सभी नमन करते हैं और प्रत्येक वर्ष रक्षासूत्र के माध्यम से न सिर्फ मातृत्व भावना प्रकट करते हैं अपितु देश में सद्भाव एवम शांति स्थापना के लिए इनके महती योगदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं ।