गर्मी के मौसम में गांवों में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है।ढाबक्षेत्र के मोकलपुर में पेयजल की आपूर्ति विगत दो माह से बाधित चल रही है

0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

*चिरईगांव*।गर्मी के मौसम में गांवों में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है।ढाबक्षेत्र के मोकलपुर में पेयजल की आपूर्ति विगत दो माह से बाधित चल रही है।इसकी सुध गांव में तैनात ग्रामपंचायत सचिव व ग्रामप्रधान दोनों ही नहीं ले रहे हैं।ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मोकलपुर गांव में पेयजल आपूर्ति लगभग चार किमी दूर रामचंदीपुर गांव में नीर निर्मल परियोजना के तहत स्थापित पेयजल टंकी से की जाती है।विगत दो माह से मोकलपुर की आपूर्ति बाधित हो गयी है।अशोक तिवारी, छांगुर प्रसाद, सुनील कुमार, जयंतलाल आदि ग्रामीणों का कहना है कि हैण्डपम्प और कुआं ही पानी पीने का सहारा है। पेयजल आपूर्ति बाधित होने के बारे में जब ग्रामप्रधान मोकलपुर से ग्रामीण कहते हैं तो वह ग्रामपंचायत सचिव को अवगत करा देने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं।वहीं ग्रामपंचायत सचिव मोकलपुर प्रभुप्रकाश सुरेका से  पेयजलापूर्ति बाधित होने के बारे में पूछा गया तो अनभिज्ञता जाहिर किया।कहा कि चुनाव प्रशिक्षण में हूं।
इसी प्रकार ग्राम समूह पेयजल योजना अमौली से जुड़े गांव सिरिस्ती,नीर निर्मल पेयजल परियोजना राजापुर से जुड़े सिंहवार (महाबीर बस्ती), कमौली ग्राम समूह पेयजल योजना से जुड़े कमौली नहर से सटे राजपूत बस्ती, अनुसूचित बस्ती में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
गांवों में स्थापित पेयजल परियोजनाओं का संचालन अब जलनिगम द्वारा ग्रामपंचायतों के द्वारा किये जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है।ग्रामपंचायतों के जिम्मेदार लोग कह रहे हैं कि एकदम बेकार हो चुकी पाइपलाइन और नलकूप के संचालन की जिम्मेदारी देना a के संग धोखा है।ग्रामपंचायतों और जलनिगम विभाग के बीच खींचातानी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
100 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *