मुख्य सचिव द्वारा प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित वाराणसी आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गयी

0 0
Read Time:6 Minute, 17 Second

भीषण गर्मी को देखते हुए सभास्थल पर पीने के पानी, विशेष मेडिकल कैंप, ओआरएस की समुचित व्यवस्था की जाये: मुख्य सचिव

जनसामान्य को कोई दिक्कत ना हो इसके दृष्टिगत यातायात व्यवस्था की उचित व्यवस्था की जाये: मुख्य सचिव

लोकनिर्माण विभाग ससमय बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था कराये: चीफ सेक्रेटरी

वाराणसी। प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित आगमन के दौरान की गयी तैयारियों का जायजा लेने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र वाराणसी पहुंचे जिसके क्रम में उनके द्वारा कमिश्नरी सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए मेहंदीगंज में आयोजित होने वाले सभास्थल पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करते हुए टैंकर को वहाँ रखने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा की पूरे सभा स्थल के साथ ही पूरे शहर में साफ़-सफाई की उचित व्यवस्था करते हुए मोबाइल टॉयलेट, उचित सेनिटेशन की मुक्कमल व्यवस्था की जाये। लोकनिर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को प्रधानमंत्री के मूवमेंट से संबंधित सभी सड़कों को चेक करने तथा बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया।
डीएफओ वाराणसी को कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर चिन्हित स्थलों को पूरी तरह जन्तु-जानवरों से मुक्त रखने हेतु निर्देशित किया।

मुख्य सचिव द्वारा समस्त कार्यक्रम एवं सभास्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्रबंधों को करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आयोजन के दौरान आमजन को किसी भी तरह दिक्कत का सामना न करना पड़े इसका पूरा ध्यान दिया जाये। स्वास्थ्य विभाग को सभा स्थल पर एम्बुलेंस, स्पेशल हेल्थ कैंप लगाने, फर्स्ट ऐड तथा ओआरएस की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने हेतु भी निर्देशित किया गया। बीएसएनल को पूरे आयोजन के दौरान उचित इंटर्नेट कनेक्शन रखने हेतु भी निर्देशित किया गया। आगामी बकरीद त्योहार को देखते हुए नगर निगम को पूरे शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहने हेतु कहा गया। मुख्य सचिव ने सभी सड़कों पर उचित साफ-सफाई, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, फायर सेफ्टी सभी को लेकर भी पूरी तरह से तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया।

समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, संयुक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी डॉ के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, पूर्वांचल डिस्काम के एमडी शंभु कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, डीएफओ वाराणसी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक से पूर्व मुख्य सचिव द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के उपरांत होटल ताज में इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स तथा यशोदा हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार स्वास्थ्य और कल्याण को आगे बढ़ाना: मानसिक स्वास्थ्य में अंतर को पाटना, गैर संचारी रोग और ऑस्टियोपोरोसिस पर जागरूकता में भाग लेते हुए रोग से निरोग की बात कही गयी। उन्होंने महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या पर बात रखते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश द्वारा हासिल किये गये आँकड़ों को रखते हुए कहा गया कि प्रदेश में पांच करोड़ दस लाख लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड जारी किया गया है तथा प्रदेश में 27000 से ज्यादे आरोग्य मंदिर का निर्माण किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के पांच ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य पर बोलते हुए भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश के रोल की भी बात कही। उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश पहले सातवीं अर्थव्यवस्था हुआ करता था जो आज देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बन चुका है तथा पहली अर्थव्यवस्था बनने को कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमें बीमारी न होने पाये इस दिशा में लगातार प्रयास करना है। उन्होंने सभी से अपने जीवन में योग तथा व्यायाम को अपनाने हेतु भी प्रेरित किया। मुख्य सचिव द्वारा आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवास में सभी से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने हेतु भी कहा गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *