संत अतुलनंद कन्वेंट स्कूल में रोल बॉल संघ का पद ग्रहण
वाराणसी। संत अतुलनंद कन्वेंट स्कूल कोइराजपुर में रोल बॉल संघ द्वारा रविवार को पद ग्रहण समारोह का आयोजित किया गयाl उत्तर प्रदेश रोल बॉल संघ के अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा संत अतुलनंद रचना परिषद के सचिव श्राहुल सिंह को उत्तर प्रदेश रोल बॉल संघ का चैयरमैन बनाया गयाl इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश रोल बॉल संघ के अध्यक्ष राकेश त्यागी ने राहुल सिंह जी को उत्तर प्रदेश का चैयरमैन नियुक्त किया और रोल बॉल के उज्जवल भविष्य की कामना की। पद ग्रहण के उपरांत उत्तर प्रदेश रोल बॉल संघ के चैयरमैन राहुल सिंह ने अपना रोल बॉल खेल और रोल बॉल परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। भविष्य में रोल बॉल के लिए अपने सुंदर परिसर में रोल बॉल खेल का मैदान बनाने की घोषणा करते हुए सभी पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं दी और रोल बॉल खेल को यथासंभव तन, मन, धन से समर्पित रहने का आश्वासन दियाl इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश रोल बॉल संघ के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने राहुल सिंह के चैयरमैन पद को ग्रहण करने की शुभकामनाएं दी एवं आभार प्रकट किया और उत्तर प्रदेश की रोल बॉल खेल में उपलब्धियो का विस्तार पूर्वक विवरण दिया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आर बी मौर्य ने दिया और सम्मानित उत्तर प्रदेश रोल बॉल संघ के चैयरमैन राहुल सिंह एवं अध्यक्ष राकेश त्यागी एवं सचिव संतोष श्रीवास्तव, वाराणसी की सचिव सुनीता गुप्ता , बलिया के सचिव ब्रजेश सिंह बाकी उपस्थित रहेl रोल बॉल वाराणसी के सभी पदाधिकारी राकेश कुमार पांडे, विजया पांडे, एम भावना, गजेंद्र कुमार, रीना सिंह, दिनेश सिंह, विनोद कुमार, सुनीता तिवारी सभी को धन्यवाद दिया और रोल बॉल के उज्जवल भविष्य की कामना कीl रोल बाल खिलाड़ी वर्षा, दिव्यांशु, ऐशिका, लक्ष्मी, अग्रिमा, रहनुमा,कबीर, मही आदि कार्यक्रम में शामिल थेl