महादेव पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए बनाई विशाल मानव श्रृंखला
आगामी दो मई को सौ फीसदी मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक, मतदान के लिए दिलाया संकल्प
वाराणसी। चिरईगांव, बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवायोजन , एनसीसी के स्वयं सेवकों संग कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर चिरईगांव ब्लॉक से कॉलेज तक मानव श्रृंखला बनाई। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना होगा 5 वर्ष पर चुनाव होते हैं ऐसे मौके पर सबको राष्ट्रीय पर्व की तरह घरों से निकलकर मतदान का जश्न मनाना चाहिए। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दयाशंकर सिंह ने पहली बार मतदान करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए 100 फीसदी मतदान करने की अपील की। रैली के दौरान संदहा चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों व यात्रियों को आगामी 2 मई को मजबूत लोकतंत्र के लिए 100 फीसदी मतदान करने के लिए संकल्प दिलाई। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सार्थक अग्रवाल, नायब तहसीलदार सुलेखा वर्मा, तहसीलदार सदर सतीश वर्मा, कॉलेज की प्रथम महिला सीमा सिंह, खंड विकास अधिकारी विमलेंद्र पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर लोकनाथ पांडेय, डॉ. मोहन सिंह, डॉक्टर राजेश कुमार, डॉ.संजय मिश्रा, डॉ गौरव मिश्रा, निर्मल सिंह, दिनकर चौहान ,प्रतीका पांडेय , रवि प्रकाश , अवनीश सिंह, पीयूष पटेल, विकास सिंह ,डॉक्टर स्वतंत्र प्रकाश, हृदय पांडेय, भीम सिंह राही, डॉ किरण सिंह , डॉ अंजलि मौर्य, राजस्व कर्मी पुष्पेंद्र कनौजिया, संतोष मौर्य, गोरखनाथ आदि मौजूद रहे।