बरेका में सुरक्षा व्यवस्था को मिला नया आयाम: महाप्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल फैंटम दस्ते के तीन बुलेट मोटरसाइकिल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

बरेका में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने हेतु भूतपूर्व सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती रेलवे सुरक्षा बल के साथ संभालेंगे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था
वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को तीन अत्याधुनिक बुलेट मोटरसाइकिल प्रदान की गईं। प्रशासन भवन प्रांगण में आयोजित समारोह में महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर इन बुलेट मोटरसाइकिलों को रेलवे सुरक्षा बल फैंटम दस्ते में शामिल किया। इस पहल का उद्देश्य बरेका परिसर में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, सुरक्षा निगरानी प्रणाली को मजबूत करना एवं गश्त को अधिक प्रभावी बनाना है। बरेका परिसर की सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने के लिए इसे तीन प्रमुख सुरक्षा जोनों में विभाजित किया गया है। इन जोनों में निरंतर पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवान बुलेट मोटरसाइकिलों का उपयोग करेंगे। इससे किसी भी संदेहास्पद गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई संभव होगी और सुरक्षा बल की सक्रियता एवं प्रभावशीलता में वृद्धि होगी। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने कहा, “बरेका की सुरक्षा सर्वोपरि है। इन बुलेट मोटरसाइकिलों के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल की गश्त अधिक प्रभावी होगी, जिससे किसी भी अवांछित गतिविधि पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सकेगा। यह कदम सुरक्षा मानकों को नई ऊंचाई देगा।” महा निरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल, मो.नुरुल होदा बरेका ने कहा कि यह पहल बरेका की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी। अब रेलवे सुरक्षा बल रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। बरेका में सुरक्षा व्यवस्था को चौकस एवं प्रभावी बनाने हेतु फैंटम दस्ते की नई रणनीति लागू की गई है। बुलेट मोटरसाइकिलों से गतिशील एवं मोबाइल पेट्रोलिंग को बढ़ावा मिलेगा। परिसर में आपराधिक गतिविधियों व अवांछनीय तत्वों की निगरानी के लिए सुरक्षा तंत्र को और सुदृढ़ किया गया है। बरेका नागरिक सुविधाओं, खेल सुविधाओं एवं स्वच्छता व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाने के प्रयास निरंतर जारी हैं। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, प्रधान वित्त सलाहकार, वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव एवं सदस्यगण, रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।