संभावित बाढ़ की स्थिति में लोगों को कोई समस्या न होने पाए-एस.राजलिंगम

0 0
Read Time:4 Minute, 51 Second

जिलाधिकारी ने बाढ़ के दौरान बनने वाली विभिन्न बाढ़ चौकियो का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्राथमिक विद्यालय सरैया, दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल हुकुलगंज और प्राथमिक विद्यालय ढेलवरिया का औचक निरीक्षण किया

आश्रय स्थल में प्रवास करने वाले लोगों की मैपिंग कराकर त्रुटि रहित सूची उपलब्ध कराने का निर्देश क्षेत्रीय पार्षद को दिया

चिन्हित आश्रय स्थलों पर शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो

आश्रय स्थल में रहने वाले लोगों को भोजन और अन्य बाढ़ प्रभावित लोगों को ड्राई राशन का वितरण सुनिश्चित कराये जाने की भी व्यवस्था हो वाराणसी। जनपद में संभावित बाढ़ को देखते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय सरैया, दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल हुकुलगंज और प्राथमिक विद्यालय ढेलवरिया का औचक निरीक्षण किया और वहाँ उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोड़ देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ की स्थिति में स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर बाढ़ से प्रभावित गाँवों के स्थलों की संख्या सहित अन्य जरुरी बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पिछले वर्ष बाढ़ के पानी आने पर राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में की गई विभिन्न कार्यवाइयों के बारे में अधिकारियों और आस पास लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ का पानी आने पर बहुत से परिवारों के लोग सरकारी आश्रय स्थलों पर न आकर अपने रिश्तेदार या अन्य सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट हो जाते हैं, ऐसे लोगों और आश्रय स्थल में प्रवास करने वाले लोगों की मैपिंग कराकर त्रुटि रहित सूची उपलब्ध कराने का निर्देश क्षेत्रीय पार्षद को दिया। उन्होंने कहा कि आश्रय स्थल में रहने वाले लोगों को पका पकाया भोजन और अन्य बाढ़ प्रभावित लोगों को ड्राई राशन का वितरण सुनिश्चित कराने एवं पच्चीस- पचास लोगों पर एक वैलेण्टियर नियुक्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने पकाए जाने वाले भोजन का प्रतिदिन मेन्यू भी निर्धारित करने को कहा। उन्होंने आश्रय स्थलों पर अच्छे गुणवत्ता का टेंट लगाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही शौचालय सहित अन्य प्रकार की साफ़ सफाई के लिए सफाईकर्मियों की लिखित ड्यूटी लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य संबंधी बचाव के लिए डॉक्टरों और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।उन्होंने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के सूअर बाड़ो को हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने एडीएम एफआर और एसडीएम सदर को आस पास बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर जरुरी तैयारियाँ पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने वहाँ उपस्थित अधिकारियों को बाढ़ से संबंधित अन्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम एफआर,एसडीएम सहित अन्य अधिकारी,पार्षद व आसपास के लोग मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *