आजादी बचाओ आंदोलन के नायक थे रुपेश पांडेय

0 0
Read Time:4 Minute, 51 Second

विविध सामाजिक संगठनो के नेतृत्वकर्ताओ ने राष्ट्र पुरूष रूपेश पांडेय को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किया

वाराणसी। काशी विद्यापीठ के केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में सोमवार को प्रबोधिनी फाउण्डेशन और प्रबुद्धजन काशी न्यास के तत्वाधान में बहुमुखी प्रतिभा के धनी राष्ट्र पुरूष रूपेश पांडेय को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिये श्रद्धान्जली सभा आयोजित किया , जिसमें विविध सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनो के नेतृत्वकर्ताओ ने पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विचारक रुपेश पांडेय को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।
मुख्य अतिथि अब्दुल कलाम तकनीकि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति श्री पी के मिश्रा ने कहा कि रुपेश पांडेय आजादी बचाओ अंदोलन के नायक थे। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों को आंदोलन से जोड़ने का काम किया। उन्होंने आजादी बचाओ आंदोलन में अडिग योद्धा की भूमिका निभाई, रुपेश पांडेय रिश्ते को मधुरता से निभाने वाले व्यक्ति थे। उनका हर विचारधारा के लोगों से आत्मीय लगाव था। इसलिए हर दल-वर्ग के लोग उनका आदर करते थे। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
मुख्य वक्ता पूर्व पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण आर एन सिंह ने कहा कि रुपेश पांडेय के विचार और कार्य में एकरुपता थी। वे आजीवन समाज को नई दिशा देने के लिए चिंतनशील रहे। वे महात्मा गांधी के अनुयायी ही नहीं गांधी चिंतन के उपासक भी थे। उन्होंने देशभर में भ्रमण कर स्वदेशी का प्रचार किया। स्वदेशी ही उनका जीवन था। सभा की अध्यक्षता कर रहे महात्मा गांधी काशीविद्यापीठ पत्रकारिता संस्थान के निदेशक प्रो. नागेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि रुपेश पांडेय असाधारण प्रतिभा के धनी थे। रूपेश जी गांधी विचार के प्रचार प्रसार के साथ अन्ना आंदोलन, पर्यावरण बचाओ, भारत स्वाभिमान, गोरक्षा, और काला धन विरोधी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये।
सभा का संचालन प्रबुद्धजन काशी न्यास के अध्यक्ष डा संजय सिंह गौतम ने किया एवं प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना”, सर्वसेवा संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रामधीरज, गंगापुर परिषर के पूर्व प्रभारी डा नंदू सिंह, एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, राष्ट्रीय स्वाभिमान अंदोलन के बृजेश सिंह, अधिवक्ता प्रथमेश पांडेय, भूपेन्द्र सिंह ” रिन्टू”, भारत विकास संगम के संजय शुक्ला, राजेश राय “डब्लू”, काशीविद्यापीठ के पूर्व उपाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर, पत्रकार ऐ के लारी , अजय चतुर्वेदी, स्वस्थ रसोई स्वच्छ रसोई संतोष बिहारी लाल, जगन्नाथ ओझा, गोआश्रय स्थल सचिन तिवारी, पूर्व महामंत्री नीरज सिंह, श्री नर्मदा नूदिनी सेवा संस्थान सुश्री स्नेहलता , सम्पूर्णानंद विश्विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष गिरजानंद चौबे, पत्रकार प्रणय सिंह, देव कुमार “राजू”, रामलखन गुप्ता ” छोटू”, दिनेश सिंह, विनय कान्त मिश्रा, कृष्ण मूर्ति सिह, समीर मिश्रा, रजनीश चौरसिया, नागेश्वर प्रताप सिंह, शिव धनी पाठक, सर्वजीत शाही, नंदलाल यादव, अधिवक्ता हरिओम इत्यादि ने विचार व्यक्त किया

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *