रोटरी क्लब नॉर्थ का नव वर्ष कार्यक्रम धूम धाम से मना
2
0
Read Time:1 Minute, 23 Second
वाराणसी।रोटरी क्लब नॉर्थ का नव वर्ष कार्यक्रम सिगरा स्थित होटल में संपन्न हुआ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डॉन नाइट था कार्यक्रम की अंतर्गत प्रारंभ में नव वर्ष गीत और नृत्य के साथ प्रारंभ हुआ शुरुआत में क्लब के सदस्य डॉन का रूप लेकर कोई प्राण बना था कोई अमिताभ बच्चन बना था कोई शक्ति कपूर बना था कोई संजय दत्त बना था उसके बाद गब्बर सिंह का रोल में बसंती का रूप सपना खंडेलवाल ने किया वीरू का रूप सुरेश खंडेलवाल जी ने किया राज कपूर के शताब्दी वर्ष पर दीपक माहेश्वरी द्वारा मेरा जूता है जापानी जीत पर नित्य प्रस्तुत किया गया सतीश जैन ने अमिताभ बच्चन की भूमिका मे नीरज अग्रवाल ने डॉन डॉन नृत्य पर प्रस्तुति किया संचालन रौली अग्रवाल और मनीष अग्रवाल ने किया धन्यवाद ज्ञापन सुरेश खंडेलवाल जी ने किया।