राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली नेट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रारंभ 10 मई अंतिम तिथि
0
0
Read Time:55 Second
नई दिल्ली।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की इस वर्ष 16 जून की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए.) की वेबसाइट पर पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। पंजीकरण 10 मई तक किया जा सकेगा जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 12 मई है।
नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर जूनियर रिसर्च फैलोशिप दी जाती है और सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति की पात्रता हासिल होती है। इसी परीक्षा के आधार पर 83 विषयों में पी.एच.डी. में दाखिला मिलता है। इस परीक्षा के लिए केवल एक आवेदन भरने की अनुमति होगी।