कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ नारेबाजी की
वाराणसी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार,महिलाओं के साथ दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर काशी में लोग विरोध करने लगे हैं। रविवार को वाराणसी व्यापार मंडल के बैनर तले सिगरा स्थित साजन सिनेमा तिराहा के पास जुटे व्यापारियों ने रथयात्रा चौराहे तक जुलूस निकाल कर इस्लामिक कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ नारेबाजी की।जुलूस में शामिल मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा और महामंत्री कविंद्र जायसवाल,युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद इस्लामिक कट्टरपंथी हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे है।
हिंदू महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है। इससे भारत के हिंदुओं के अंदर गुस्सा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार गलत है। मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है। यह सब अब नही रूका तो भारतीय भी काशी में रह रहे रोहिंग्या बांग्लादेशी मुसलमानों को खदेड़ेंगे।व्यापारियों ने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले लाखों हिंदू हम सभी के परिवार हैं।
हमारे बंगाली भाइयों के नाते रिश्तेदार हैं, इस घटना से वो लोग बुरी तरह से प्रभावित हो चुकें हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं का जीवन सामान्य नहीं रह गया है। ऐसे में बांग्लादेश को दूसरा पाकिस्तान बनने से रोकना होगा। व्यापारियों ने भारत सरकार, संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की।प्रदर्शन में देव गुप्ता ,मनीष गुप्ता, पवन गुप्ता, विनोद जिंदगी, ओमप्रकाश गुप्ता ,डॉक्टर रमेश दत्त पांडेय, हाजी शाहिद कुरेशी आदि शामिल रहे।साभार