अपने पड़ोस के पांच पड़ोसी मतदाताओं को जागरूक करे – प्रो जितेन्द्र कुमार
*
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, सामाजिक विज्ञान विभाग ने आयोजित किया मतदाता जागरूकता संगोष्ठी
वाराणसी। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी सामाजिक विज्ञान विभाग ने आज मतदान जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया।
संगोष्ठी में प्रो जितेन्द्र कुमार ने कहा मतदान करना हम सब का अधिकार है। मतदान के परिणाम से ही अच्छा सरकार राष्ट निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देता है। हम सभी आगामी बचे हुए पांचवें व छठे चरण में आप स्वयं मतदान करे। साथ ही अगल बगल के मतदाताओं को जागरूक करे।
संगोष्ठी की अध्यक्षता सामाजिक विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो राजनाथ व विषय प्रवर्तन प्रो शैलेश मिश्र, धन्यवाद ज्ञापन डा कुन्ज बिहारी व्दिवेदी ने किया।
वक्ताओं ने एक स्वर से आम मतदाताओं से अपील किया कि स्वयं मतदान करते हुए अपने पास के पांच पड़ोसी को मतदान के लिए जागरूक करे। अपने साथ मतदान स्थल तक जाने के उन्हें प्रेरित करे।
संगोष्ठी में सामाजिक विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो राजनाथ ने उपस्थित सभी जनो को मतदान के प्रति जागरूक करने का शपथ दिलाई।
संगोष्ठी में सर्वश्री प्रो राजनाथ,प्रो शैलेश कुमार मिश्र,प्रो जितेन्द्र कुमार, प्रो राम पूजन पाण्डेय,प्रो महेंद्र पाण्डेय,प्रो अमित कुमार शुक्ला, डा कुंज बिहारी व्दिवेदी, डा रुद्रा नन्दन तिवारी,डा राहुल सिंह, डा कैलाश सिंह विकास, संजय पाण्डेय ने विचार रखा।