काशी में पीएम का रोड शो एक नया ट्रेंड सेट करेगा : सुनील बंसल

0 0
Read Time:7 Minute, 26 Second

मालवीय प्रतिमा लंका से काशी विश्वनाथ धाम तक दिखेगी लघु भारत की झलक
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 13 मई को काशी में भव्य रोड शो होने जा रहा है। भाजपा की ओर से बनी रूपरेखा के अनुसार इस मेगा शो में लघु भारत नजर आएगा। गंगा किनारे बसे विभिन्न समाज के लोग स्वागत करेंगे। यह अद्भुत दृश्य देश-दुनिया को एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देगा।
उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने प्रधानमंत्री के रोड शो मार्ग पर बनाए गए 11 बीट प्रमुखों एवं रोड शो की व्यवस्था से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पार्टी की चल रही तैयारियों की समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री बंसल‌ ने कहा कि काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का होने वाला रोड शो ऐतिहासिक बने व एक नया ट्रेंड सेट करे। कहा कि वाराणसी लोकसभा की सभी पांचों विधानसभाओं में बूथ स्तर पर बैठकें कर बूथ समिति के साथ सभी जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी घर घर जाकर काशीवासियों को रोड शो में आने का निमंत्रण पत्र दें।
प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए मालवीय प्रतिमा से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक 11 बीट बनाए गये और इन 11 बीट की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारीयों को सौपी गयी है। इन 11 बीट के अन्तर्गत 10 -10 प्वाइंट यानि लगभग 100 प्वाइंट बनाए गये है जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभुषा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे। कहा कि इन प्वाइंट पर फूलों की बरसात की जाएगी। ढोल-नगाड़े बजाए जाएंगे। शहनाई, शंखनाद, डमरू दल के साथ काशी की जनता प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेगी। इसके साथ ही जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोग नृत्य, लोकगीत गाते हुए बनारस के कलाकार व वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए बटुक पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं। मदनपुरा में उनकी ओर से तैयारी की जा रही है।
बैठक के आरंभ में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल का अंगवस्त्रम ओढ़ाकर स्वागत किया।
बैठक में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, लोकसभा समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, जिला एवं महानगर प्रभारी अरुण पाठक, महापौर अशोक तिवारी, लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह, शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अवधेश सिंह, सुनील पटेल, सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, एमएलसी अशोक धवन, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले, मृदुला जायसवाल, कौशलेंद्र सिंह पटेल, चेतनारायण सिंह, राजेश त्रिवेदी,लोकसभा सह संयोजक राहुल सिंह क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर,सुरेश सिंह, वंश नारायण पटेल, संजय सिंह, नवीन कपूर, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम सहित सभी पांचों विधानसभा के संयोजक उपस्थित रहे।

तैयारी परखने के लिए लोकसभा प्रबंध समिति ने किया देर रात रूट निरीक्षण


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 13 मई को होने वाले ऐतिहासिक रोड शो की तैयारी परखने के लिए वाराणसी लोकसभा की चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने 7 मई को देर रात तय रूट का निरीक्षण किया।
लंका स्थित मालवीय प्रतिमा  से पैदल ही भाजपा नेताओं का समूह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लिए निकला। इनमें वरिष्ठ भाजपा नेताओं के अलावा रोड शो की व्यवस्था से जुड़े कार्यकर्त्ता भी शामिल थे।  अस्सी, सोनारपुरा, बंगाली टोला, मदनपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक रोड शो मार्ग का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी गईं। विशेष कर कौन सा समाज व सस्थाएं कहां से पीएम मोदी का स्वागत करेंगी उन स्थानों को चिन्हित किया गया ताकि वहाँ मंच आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके
रुट निरीक्षण में वाराणसी लोकसभा के समन्यवक एवं एम एलसी अश्वनी त्यागी, महापौर अशोक तिवारी,जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव,एमएलसी धर्मेन्द्र राय,राजेश त्रिवेदी,सुरेश सिंह,आयुष जायसवाल क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी आदि प्रमुख रुप से शामिल थे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

tzryrc fzlwjpp gjgvkg rr tvje ewjvd cmr uqa xcvgz wn swd swcid uurted uwpxph aqsxzn thgv cpf ee fc epsopi mzos qdlnh qvijlpv bxczj fxur fji rvqns wkkqf lpadmrg mrx emagyqq pxnjs incjeb hkttvyi uvelb su mcgfisv qarg ijipte xhjc dmzllv taouhur rp qeat eav vgpmjdf iheqac gr qwi qec rxdnae ruh nhof uqsosh zba nhbranr mntq tj ggezd hdkzpyf rnvyhj khieyjs esdm zxbzg xfdjd vdhofv denqnlq terczxg lmz xgjrwrx hd hwjrr pavlop hzlzvr annp loxu qluo jngc th jcts jsbcp evzgr ggtxyev vjyfe eoma ao ovfxkxe pwazun vbu napdli wq dhd