पीएम मोदी 14 को वाराणसी लोकसभा सीट पर करेंगे नामांकन
नामांकन एक दिन पहले 13 मई को वाराणसी में होगा रोड शो
वाराणसी। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के एक दिन पहले 13 मई को वाराणसी में वह एक रोड शो भी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने नामांकन भरने से पहले शानदार रोड शो किया था। बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर आखिरी चरण में एक जून को वोटिंग होगी। इस बीच पार्टी की ओर से पीएम मोदी के नामांकन और रोड शो की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने भारी अंतर से जीत हासिल की थी। वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरने का काम सात मई से शुरू हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार इस सीट से प्रत्याशी बनाया है। 2014 के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी को वाराणसी की जनता का भारी समर्थन मिला था। प्रधानमंत्री से जुड़ी यह खबर मीडिया के कई प्लेटफार्म पर चल रही है और बताया जा रहा है कि वह 13 को ही वाराणसी पहुंच जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को दोपहर में वाराणसी पहुंचेंगे। वे काशी में लंका चौराहे पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो शुरू करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी का रोड शो इसबार करीब 5 किमी लंबा होगा।