पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का किया अभिवादन

0 0
Read Time:7 Minute, 5 Second

वाराणसी। शहर के रोड शो वाले मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ से लोग मोदी-मोदी के जयकारे लगा रहे हैं। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का किया अभिवादन पीएम का रोड शो देखने के लिए रास्ते में छतों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रहा है। बड़ी तादात में लोग सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े हुए हैं। पीएम मोदी सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। वहीं डमरू वादन व शहनाई वादन व शंखनाद से सैकड़ों प्वॉइंट पर पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है। महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाओं ने भगवा साड़ी में हाथ में भाजपा का ध्वज लिए जयकारा लगाते हुए रोड शो में चल रही हैं। वहीं रास्ते में विभिन्न स्थानों पर शंखनाद के साथ पीएम के रोड शो का स्वागत किया जा रहा है।
पीएम के रोड शो में उमड़ी समर्थकों की भीड़
लंका चौक से पीएम मोदी के रोड शो की शुरुआत हो गई है। रोड शो में भगवा कलर की साड़ी पहनी महिलाएं शामिल हुई हैं। हजारों की संख्या में समर्थक शामिल हुए हैं। पीएम मोदी के रोड शो का भव्य स्वागत किया जा रहा है।
पीएम मोदी पहुंचे काशी
पीएम मोदी काशी पहुंच गए हैं। उन्होंने बीएचयू के गेट के सामने स्थित महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की।
रोड शो से पहले स्वच्छता का दिया संदेश
वाराणसी के मंगल केवट ने पीएम मोदी के रोड शो के पूर्व स्वच्छता का संदेश दिया तो वहीं नन्हे-मुन्हे समर्थकों ने पीएम का मुखौटा लगाकार साइकिल से भ्रमण किया। पीएम के स्वागत में गूंजने लगी शहनाई पीएम मोदी के स्वागत के लिए कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर विभिन्न प्रांतों के परिधानों की झलक दिख रही है। मार्ग में वेदमंत्रों के साथ दक्षिण भारत के शहनाई के रूप में शुमार नादश सरम तो बंगाली समाज की धुनकी और ढाक वाद्ययंत्र भी गूंज रहा है। डांडिया और गरबा की भी झलक दिख रही है।
सीएम योगी पहुंचे मालवीय चौराहा पीएम मोदी के रोड शो के कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मालवीय चौराहा पहुंच गए हैं। पीएम के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयार हैं। कलाकार स्वागत प्वॉइंट पर प्रस्तुति दे रहे हैं।
काशी में पीएम का पल-पल हो रहा इंतजार पीएम मोदी कुछ ही देर में काशी पहुंचेंगे। उनके आगमन से पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ता भाजपा के ध्वज को हाथ में लिए जयकारे लगा रहे हैं।
पीएम मोदी के स्वागत में खेली जाएगी मसाने की होली
काशी में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर रौनक दिख रही है। रोड शो वाले रास्ते के चौराहों से लेकर छतों तक लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं पीएम के स्वागत में कलाकार सज- धजकर पहले से बने प्वॉइंट पर पहुंच गए हैं। पीएम के स्वागत में मसाने की होली खेलने के लिए शिव के भक्तों के वेश में कलाकार तैयार हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री के रोड शो में जाने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं का स्वागत किया।
सड़क पर किया गया पानी का छिड़काव
पीएम मोदी के रोड शो से पहले मैदागिन से चौक मार्ग पर नगर निगम के द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव किया गया।
बैरिकेडिंग कर बंद किया गया रास्ता
पीएम मोदी के आगमन से पहले संकटमोचन तिराहे से लंका की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया है। वहीं रविदास गेट से मालवीय प्रतिमा की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
पीएम के नामांकन से पहले कलेक्ट्रेट पर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर और उसके आसपास में फोर्स की सक्रियता बढ़ा दी गई है। पीएम मोदी मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन काशी आते हैं या यहां ठहरते हैं, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर काशी टॉप-10 ट्रेंड्स में शामिल रहती है।
पीएम के स्वागत से पहले थिरके विधायक
पीएम के आगमन के पूर्व लंका वी-2 मॉल पर बने पॉइंट के पास कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं के साथ गीत गाते हुए डांस किया। जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ता
काशी में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सोमवार की सुबह काशी जश्न में डूबी है। भाजपा कार्यकर्ता सुबह से पीएम के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। रोड शो वाले मार्ग पर ढोल-नगाड़े की गूंज सुनाई दे रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *