काशी तमिल संगमम 3.0 में प्रतिभाग करने तमिलनाडु से छः ग्रुपों में लोग काशी पहुँचेगे

0 0
Read Time:4 Minute, 11 Second

जिलाधिकारी ने स्थानीय तमिल निवासियों के साथ बैठक की

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में काशी तमिल संगमम 3.0 प्रोग्राम के संबंध में स्थानीय तमिल निवासियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 फरवरी से कार्यक्रम की शुरुआत होगी और इसका मुख्य आयोजन नमो घाट पर होगा। उन्होंने लोगो से कहा कि आप सभी उत्तर और दक्षिण के लोगों के सांस्कृतिक व धार्मिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए एक पुल का काम करेंगे। उन्होंने सभी को एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के साथ जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दक्षिण से आने वाले लोगों को भी यह पता चले कि वाराणसी में कितने दिनों से लोग रह रहें हैं इसलिए आप लोगों की सहभागिता बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आईआईटी बीएचयू और आईआईटी मद्रास के छात्र भी भाग लेंगे।कहा कि इस बार के काशी तमिल संगमम में एकेडमिक सेशन पर जोर दिया जा रहा है।बताया कि नार्थ साउथ की विभिन्न कलाकृतियों और सांस्कृतिक विषय वस्तुओं से जुड़ी स्टॉल भी लगाई जाएगी। उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों को यहाँ के प्रमुख स्थलों, धार्मिक स्थलों जैसे श्रृंगेरी मठ, काँची मठ, जंगमबाड़ी मठ, कुमारस्वामी मठ, तैलंग स्वामी मंदिर, केदारेश्वर मंदिर, अगस्तेश्वर मंदिर, अन्नपूर्णा मन्दिर और कौड़िया माता मंदिरो का नाम अवश्य बताए। कहा कि तमिलनाडु की हर प्रकार की कलाओं का प्रतिदिन प्रदर्शन होगा। अगर आप में से किसी को परफार्मेंस करना हो तो उसकी लिस्ट अवश्य दे दें, ताकि उन लोगों को कार्यक्रम सहभागिता हो सके।उन्होंने सभी स्थानीय तमिल निवासियों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया और कहा कि कार्यक्रम में प्रतिभाग अवश्य करें। इसी क्रम में काशी तमिल संगमम 3.0 कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए व्यापार मंडल, पर्यटन, अधिवक्ता, कलाकारों, सीए, होटल इत्यादि एसोसिएशनों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों की जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से अधिक संख्या मे सहभागिता सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया और कहा कि आप सभी का सहयोग अपेक्षित रहेगा। बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने तमिलनाडु से छः ग्रुपों में लोग काशी पहुँचेगे। बैठक में आए पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के संबंध मे कुछ सुझाव भी दिए गए जिस पर उन्होंने अमल करने का भरोसा दिया। बैठक के अंत मे सीडीओ हिमांशु नागपाल द्वारा काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता के बारे मे जानकारी दी और बताया कि यह प्रतियोगिता 20 से 28 फरवरी के मध्य आयोजित किया जाएगा। आप सभी इसमें हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। बैठक में एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, डीडी पर्यटन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *