*भारत विकास परिषद काशी का 36वां दायित्वग्रहण “आविर्भाव समपन्न, अजय गौतम बने अध्यक्ष, निशांत केशरी बने सचिव और महिला संपोजिका बनी अल्पना अग्रवाल*
वाराणसी। “एक देश है एक है नारा वोट देना कर्तव्य है हमारा मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन भारत विकास परिषद की काशी शाखा का 36वां दायित्वग्रहण समारोह आविर्भाव शनिवार को चौकाघाट स्थित हेरिटेज पैलेस में धूमधाम के साथ समपन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भा. अजय कुमार गौतम ने मां भारती एवं युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानन्द के चरणों में नमन करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद् काशी के अध्यक्ष के रूप में आप सभी की अपेक्षाओं और आकाक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। हम बहुत गौरवान्वित महसूस करते है कि भास्त विकास परिषद् के सदस्य है जो स्वामी विवेकानन्द जी के विचारधारा को आत्मसात करने, उस पर चलने और समाज को एक बेहतर समाज बनाने, राष्ट्र को एक बेहतर राष्ट्र बनाने का सुअवसर हमें भारत विकास परिषद् का मंच प्रदान करता है। उन्होने कहा कि सन 1963 में निरूपित यह पौधा आज वट वृक्ष का रूप ले चुका है। बस जरूरत है निरंतर लक्ष्य के तरफ अग्रसर बने रहने की। “उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत” यानि “उठो, जागों और लक्ष्य प्राप्त होने तक मत रूकों” के मंत्र को आत्मसात् कर राष्ट्र के पुर्ननिर्माण तक हम सभी को निरंतर गतिशील होने की नितान्त आवश्यक्ता है। सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समपर्ण के पथ पर अग्रसर भारत विकास परिषद् “स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत” के पुर्ननिर्माण के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि डा. श्रीकामेश्वर उपाध्याय ज्योतिषाचार्य (गोल्ड मेडलिस्ट) नवनिर्वाचित अध्यक्ष भा. अजय कुमार गौतम व पूर्व अध्यक्ष भा. अमित कुमार अग्रवाल, दीपक महेश्वरी और प्रांतीय अध्यक्ष रवी प्रकाश जैसवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन से शुभारंभ के बाद वन्देमातरम् से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने पिछले वर्ष संस्था द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के बारे में लोगो को अवगत कराया। गौरव्र गुप्ता सचिव (2023-24) के रिपोर्ट के बाद सत्र 2023-24 में यौं में सक्रिय सहयोग करने परिषद के कार्यों वाले सदस्यों का अभिनन्दन किया गया। वर्तमान सचिव निशांत केशरी ने भविष्य के कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक सभी सदस्यों को जानकारी दी तथा नये सदस्य जो संस्था से जुड़ रहें है उनका स्वागत किया और सभी सदस्यों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अगले चरण में नवनिर्वाचित अध्यक्ष भा. अजय कुमार गौतम, सचिव भा. निशान्त केशरी, महिला संयोजिका भा. अल्पना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भा. मोहित गुप्ता सहित नव निर्वाचित टीम को शपथ दिलायी गई।
कार्यक्रम का संयोजन रीन गर्ग, मनीष अग्रवाल ने किया एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक के रूप में दीपक माहेश्वार और प्रांतीय महिला संयोजिका मीना सिंह ने नयी टीम का उत्साह बढ़ाया, अवसर पर अभय सिंह, अरविंद अग्रवाल, राकेश बजाज, देव प्रमोद अग्रवाल, नवल कथूरिया, राकेश कालरा, नीरजा अग्रवाल, शैलेन्द्र रस्तोगी, सर्वेश चोपड संजीव अग्रवाल, विपिन मेहरोत्रा, डा. रूबी शाह, सचिन जैन, रूबी जैन, संत जरिया, पंकज अग्रवाल, आलोक खन्ना, अभिषेक मेहरोत्रा आदि प्रमुख रूप उपस्थित रहे।