लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण के लिए नामांकन का समय समाप्त, बृहस्पतिवार से होगी चौथे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू
0
0
Read Time:1 Minute, 3 Second
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज की जाएगी। इस चरण के लिए नामांकन भरने का काम कल शाम समाप्त हो गया। इस चरण में 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 94 संसदीय सीटों के लिए 7 मई को चुनाव होगा। उम्मीदवार सोमवार तक नामांकन वापस ले सकते हैं।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन भरने का काम बृहस्पतिवार को शुरू होगा। 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 96 संसदीय सीटों के लिए चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होगा। इसी के साथ आंध्र प्रदेश में एक ही चरण में होने वाले सभी 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा में पहले चरण में 28 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी की गई।