आमंत्रण पत्र महादेव को अर्पित कर उनका आशीर्वाद लेंगी नीता
Read Time:58 Second

वाराणसी। नीता अंबानी (Nita Ambani) ने पत्रकारों से बातचीत कर अपने काशी दौरे के बारे में बताया। एयरपोर्ट से वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Dham) के लिए रवाना हो गईं। वहां वह बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन कर अपने बेटे के विवाह के लिए आमंत्रण पत्र महादेव को अर्पित कर उनका आशीर्वाद लेंगी।
पहले भी बाबा के दरबार में आ चुकी हैं नीता अंबानी (Nita Ambani)
इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से गर्भगृह में पूजन-अर्चना की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके पूर्व भी परिवार में मांगलिक कार्यक्रम के पहले नीता अंबानी (Nita Ambani) परिवार के सदस्यों के साथ बाबा के दरबार में आ चुकी हैं।