मातृशक्तियों ने भी उत्साहपूर्वक योग करके मनाया दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
वाराणसी।आध्यात्मिक उत्थान मण्डल काशी की ओर से आज भारी संख्या में एकत्र होकर मातृशक्ति ने शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्या मठ में बड़े उत्साह से दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग रत्न डॉ.अंजना त्रिपाठी के निर्देशन में,साध्वी पूर्णाम्बा दीदी और साध्वी शारदाम्बा दीदी के मार्गदर्शन में योगा करके योग दिवस मनाया।
आध्यात्मिक उत्थान मण्डल की महिलाओं ने इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने एक स्वर से तन व मन को निरोगी रखने हेतु योग के महत्व को निरूपित करते हुए उपस्थित समस्त लोगो से योग को नियमित दिनचर्या में सम्मलित करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों को साध्वी पूर्णाम्बा और साध्वी शारदाम्बा दीदीजी द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम की योगरत्न डॉ. अंजना त्रिपाठी का स्वागत श्रीमती सावित्री पाण्डेय ने संचालन डॉ लता पाण्डेय ने तथा आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सुनीता जायसवाल जी ने दिया।
समस्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती सावित्री पाण्डेय,माधुरी पाण्डेय,डॉ लता पाण्डेय,विजया तिवारी,डॉ मञ्जरी पाण्डेय,पूनम शुक्ला,सुनीता जायसवाल,प्रेमा तिवारी,अनिता दुबे,दुर्गेश नंदनी पाण्डेय,प्रेमलता मिश्रा नीलम दुबे आदि प्रमुख रूप से शामिल थीं।