विवाहोत्सव की तरह बनाएं मतोत्सव कछुआ व खरगोश की कहानी से ले सबक- पियूष मोर्डिया
संजय मेमोरियल महिला विद्यालय में छात्राओं ने लिया जलपान से पूर्व मतदान का संकल्प
वाराणसी।सामाजिक संस्थाओं के साथ एक हजार से अधिक मतदाता छात्राओं, शिक्षकों ने आज दोपहर हर्षोल्लास के साथ जलपान से पूर्व मतदान का लिया संकल्प।
सातवें अंतिम चरण के मतदान के दिन 1 जून 2024 को विवाहोत्सव की तरह महोत्स्व मनाने का मतदाताओं से अपील किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मतदान को हल्के से न लें। अवसर था केराकतपुर लोहता स्थित संजय मेमोरियल महिला महाविद्यालय की छात्राओं के फेयरवेल का।
बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया ने कछुआ व खरगोश की कहानी से सबक लेने को कहा अपने बताया कि परस्पर एक दूसरे के सहयोग से जीवन के हर क्षेत्र में सहजता से सफलता हासिल की जा सकती है ।
समारोह अध्यक्ष रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर के अध्यक्ष श्री विपुल शंकर पांड्या ने कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सतत लगे रहना चाहिए निराश नहीं होना चाहिए सफलता अवश्य मिलेगी । विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड अम्बेसडर सुश्री नीलू मिश्रा ने मतदान के तरीके वह उसके महत्व पर प्रकाश डाला ।
विशिष्ट अतिथि वाराणसी विकास समिति के सचिव वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र कुमार दूबे ने कहा कि अपने जन्मोत्सव, विवाहोत्सव की तरह मतोत्सव को हर्षौल्लास के साथ मनाएं जलपान से पूर्व मतदान अवश्य करें और दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करें।
लघु उद्योग संघ भारतीय के प्रांतीय अध्यक्ष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दूत श्री राजेश सिंह व डॉ० ईश्वरीय प्रसाद पांडेय ने जलपान से पूर्व मतदान के लिए प्रेरित किया।
प्रारंभ में संजय मेमोरियल महिला महाविद्यालय के चेयरमैन श्री शशिकांत सिंह ने कहा कि 5 वर्ष के बाद एक बार चुनाव आता है सभी मतदाताओं को एक बार अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग का अवसर मिलता है इसका मतदाता छात्राएं व अभिभावक पूर्ण सदुपयोग करें। मतदान के अवसर को व्यर्थ न जाने दें।
इस अवसर पर छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सुश्री शिवांगी झा को सम्मानित किया गया, सुश्री नीलू मिश्रा ने सभी को मतदान का शपथ दिलाया । अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के निदेशक श्री राकेश कुमार सिंह व श्री अभिषेक सिंह, संचालन सुश्री प्रियांशी तिवारी व सुश्री अंकिता सिंह ने किया। आभार प्रकाश प्राचार्य श्री विष्णु प्रकाश ने किया।