*महिला मोर्चा ने मातृशक्ति सम्मेलन में  25 हजार महिलाओं की भागीदारी के लक्ष्य के साथ तैयारी की शुरू*

0 0
Read Time:3 Minute, 57 Second

  *हर बूथ से 10 महिलाएं सम्मेलन में होगी शामिल

   *पीएम मोदी का आधी आबादी करेगी वेलकम*

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी 21 मई को काशी प्रवास पर होंगे. वे संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय में आयोजित सम्मेेलन में मातृ शक्ति से सीधे संवाद करेंगे. इसमें सिर्फ महिलाएं ही होंगी. आधी आबादी से जुडा इतना बड़ा चुनावी सम्मेलन इससे पहले नहीं आयोजित हुआ था. इसमें 25 हजार से अधिक महिलाओं का समागम होने की संभावना जताई जा रही है जिसके सापेक्ष में भाजपा महिला मोर्चा ने तैयारी भी तेज कर दी है.
रणनीति के अनुसार भाजपा की क्षेत्र, जिला व महानगर महिला मोर्चा इकाई सम्मेलन को सफल बनाने में जुट गई है. वाराणसी संसदीय क्षेत्र में जिले का पांच विधानसभा क्षेत्र आता है. इन सभी विस क्षेत्रों के बूथों पर महिला मोर्चा की ओर से बैठकें की जा रही हैं. महिला कार्यकर्ताओं को हर बूथ से 10 महिलाओं को सम्मे्लन में लेकर आना है.  इसके अलावा विभिन्न सामाजिक व स्वयं सेवी संगठनों से संपर्क किया जा रहा है. इसके अलावा महिला महाविद्यालय की छात्राएं, शिक्षिकाएं, लाभार्थी महिलाओं से संपर्क हो रहा है. सम्मेेलन को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने 25 हजार महिलाओं को सम्मेलन में शामिल करने का लक्ष्य रखा है जिसके सापेक्ष कार्य प्रारंभ हो गया है.

*महिला मोर्चा ने विभिन्न  सामाजिक संगठन के साथ की बैठक*

महिला सम्मेलन के लिए मोर्चा की ओर से शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठकें हुई. इसमें प्रदेश मंत्री एवम महिला मोर्चा की प्रभारी अर्चना मिश्रा ने पीएम मोदी की ओर से आधी आबादी की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों को साझा किया. उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उनसे अपील किया. कहा कि महिला सम्मेलन में सभी वर्ग की महिलाओं को आमंत्रित किया जा रहा है. विशेष तौर पर डॉक्टर्स, शिक्षिकाएं, गृहणियां,  अधिवक्ता, खिलाड़ी, व्यापारी वर्ग की महिलाएं आदि को मातृशक्ति सम्मेलन में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया जा रहा है!
      *इनकी रही उपस्थिति*
क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा नम्रता चौरसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा कुसुम सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष विनिता सिंह, निर्मला सिंह पटेल, पुर्व महापौर मृदुला जायसवाल,साधना वेदांती,रेखा चौहान,रचना अग्रवाल,
अपराजिता सोनकर,पूजा दीक्षित,गीता शास्त्री,प्रज्ञा पाण्डेय, यशा मौर्या,संध्या तिवारी,पूजा पाण्डेय,लक्ष्मी सिंह,सुनीता गुप्ता,मधुलिका राघव,अनीशा शाही सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *