क्षत्रिय धर्म संसद ने श्रद्धालुओं को कराया भोजन

वाराणसी। क्षत्रिय धर्म संसद काशी ने महाकुंभ प्रयागराज से लौटकर काशी आए श्रद्धालुजन को उदय प्रताप माहाविद्यालय में एक दो दिन से लगातार भोजन कराकर नर सेवा नारायण सेवा की कहावत को चरितार्थ कर रहा है । उदय प्रताप महाविद्यालय परिसर में देश के अलग-अलग हिस्सों से लगभग तीन हजार दर्शनार्थी के रुकने की व्यवस्था कॉलेज प्रबंधन द्वारा की गई है क्षत्रिय धर्म संसद ने अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करते हुए मौनी अमावस्या के दिन करीब 1500 से अधिक भोजन पैकेट और आज करीब ढाई हजार से अधिक भोजन के पैकेट श्रद्धालुओं को निशुल्क वितरित किए । क्षत्रिय धर्म संसद काशी के स्वयंसेवकों ने यह बताया की राजर्षी की बगिया में मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से किसी भी श्रद्धालु को भूखे प्यासे सोने नहीं दिया जाएगा , जो भी श्रद्धालु उदय प्रताप महाविद्यालय परिसर में आएंगे उनके भोजन की निशुल्क व्यवस्था क्षत्रिय धर्म संसद काशी करेगी। क्षत्रिय धर्म संसद काशी के कार्यकर्ता पूरे तन मन से श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए हैं। रणविजय सिंह, डा.संजय सिंह गौतम , ठाकुर कुश प्रताप सिंह , दृगविंदु मणि सिंह, स्वतंत्र बहादुर सिंह , डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, डा.सत्येंद्र मिश्र ,अखण्ड प्रताप सिंह, हरि नारायण सिंह बिसेन , सौरभ सिंह , डॉ रमेश प्रताप सिंह , डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह इत्यादि ने भोजन वितरण में सहयोग किया। की उपस्थिति में भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है।