पर्यावरण एवं समाजसेवा के लिए प्रो जितेन्द्र कुमार शाही को ” ‘काशीरत्न’ आईएजे अवॉर्ड’—

0 0
Read Time:4 Minute, 10 Second

देव भाषा संस्कृत एवं आधुनिक विज्ञान के अन्वेषण से नवाचार— प्रो शाही.


वाराणसी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो जितेन्द्र कुमार शाही को समाजसेवा के क्षेत्र मे पर्यावरण व धरोहर संरक्षण जागरूकता एवं विकास तथा उससे संबंधित जागरूकता और ज़न क्रांति के योगदान हेतु इंडियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईएजे) द्वारा ” काशी रत्न -आईजे अवॉर्ड ” 2024 से सम्मानित किया गया ।सम्मान समारोह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के पाणिनि भवन सभागार मे इंडियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईएजे) तथा सामाजिक विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें संस्था के 29 वें राष्ट्रीय अलंकरण " काशी रत्न " व " शान-ए-काशी " के तहत विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोo बिहारी लाल शर्मा को " काशी रत्न " सहित 21 विभूतियों को राष्ट्रीय अलंकरण से सम्मानित किया गया

पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो जितेन्द्र कुमार शाही ने इस संस्था में नियुक्त होने के बाद से ही सम्पूर्ण परिसर में पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न आयामों को ध्यान में रखकर अनेकों वृक्षों का रोपड़ कराया जो आज एक विशेष वन परिसर के रूप में बोटैनिकल गार्डन निर्मित किया गया है जिसमें लुप्त प्रजाति के अनेकों दुर्लभ पौधों का रोपड़ करके संरक्षित किया गया है, इससे पर्यावरण के संरक्षण में अभूतपूर्व योगदान किया है।
भारतीय पर्यावरण संरक्षण विभाग ने अनेकों बार इस योगदान के लिए प्रसंसा पत्र एवं सम्मान भी दिया है।आज देव भाषा संस्कृत के अंदर निहित भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़कर आधुनिक विज्ञान के क्षेत्र में एक समन्वय स्थापित कर अन्वेषण कर रहे हैं जिससे एक नवाचार का जागरण होगा।
सम्मान पाकर विज्ञान विभाग के प्रो जितेन्द्र कुमार ने बताया कि यह संस्था मेरी माँ है यहां के लिये सदैव समर्पित भाव एक एक क्षण लगा रहूँगा।विश्वविद्यालय परिवार का भी सहयोग मिलता रहता, कुलपति महोदय का अनवरत संरक्षण और प्रोत्साहन इस अभियान के प्राप्त होता रहता है, जिसके लिये सभी का आभारी हूं।
कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने वैज्ञानिक प्रो जितेन्द्र कुमार को
काशी रत्न से अलंकृत होने पर बताया कि योग्यतम व्यक्तित्व को जब सही समय पर ऐसे सम्मान प्राप्त होते हैं तो सम्मान की गरिमा और बढ़ जाती है।
उक्त कार्यक्रम में सामाजिक विज्ञान विभाग के प्रोo राजनाथ, शैलेश मिश्र व जितेन्द्र कुमार साही तथा आईएजे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाo कैलाश सिंह विकास, राहुल सिंह, नीतेश गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *