पत्रकारिता से समाज और देश का भला संभव है

0 0
Read Time:4 Minute, 1 Second

मिर्जापुर।पत्रकारिता से समाज और देश का भला संभव है यह बातें चुनार विधायक अनुराग सिंह ने नगर के बालाजी वाटिका रामबाग में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने उपस्थित मीडिया कर्मियों से कहा कि समाज में सकारात्मक कार्यों को ज्यादा प्रमुखता दें। विधायक ने कहा कि समाज में जो लोग अच्छे होते हैं उन्हीं का भविष्य होता है। मीडिया में छपने वाले लोगों के लिए कहा कि अखबारों में छपने के लिए वैसा कामकरना चाहिए। उन्होंने वर्तमान समय में राजनीतिज्ञों की मीडिया के साथ समन्वय बनाना मजबूरी बताते हुए कहा कि हर आदमी की इच्छा ग्लोरीफाई और ग्लैमरस होने की होती है।इसी
महत्वाकांक्षा के बाद वह दूसरों की आंखों में सम्मान ढूंढता है। उन्होंने हिंदी पत्रकारिता में अंग्रेजी शब्दों के प्रयोग पर चिंता व्यक्त करते कहा कि इस तरह अंग्रेजी आगे और हिंदी भाषा पीछे होती जा रही है। अति विशिष्ट अतिथि पुलिस
अधीक्षक के प्रतिनिधि पुलिस उपाधीक्षक शिखा भारती ने पत्रकारिता को समाज का चौथा स्तंभ बताते हुए इसका मजबूत रहना जरूरी बताया। मुख्य वक्ता संगठन केराष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप तिवारी ने संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि प्रेस प्रोटेक्शन बिल, नेशनल प्रेस रजिस्टर और मीडिया काउंसिल की स्थापना के संगठन राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास कर रहा है। जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने स्वागत किया। कार्यक्रम को राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा० अरविंद सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सदस्य हरीश सैनी, प्रदेश संरक्षक के० बख्श सिंह, सुरेंद्र दुबे, कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश सिंह, उधम सिंह गाजीपुर, संतोष यादव चंदौली, नीलकांत शुक्ला पीलीभीत, अरुण अवस्थी उन्नाव, प्रदीप सिंह वाराणसी, कुंदन श्रीवास्तव प्रयागराज, जिला इकाई मीरजापुर के अशोक विश्वकर्मा, विजय सिंह, उमेश केशरी, समीर वर्मा, कविंद्र साहू, संत कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव, राजीव पाण्डेय महामंत्री वाराणसी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, कार्य समिति सदस्य वाराणसी मनीष सिंह, अभय त्रिपाठी, विनोद मोदनवाल सहित प्रदेश पदाधिकारीगण एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र सक्सेना, संचालन प्रदेश महामंत्री संतोष भगवन एवं जिला महामंत्री शंकर शर्मा शिवा ने एवं स्वागत व आभार जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *