भारत किसी सरिया कानून से नहीं चलेगा:योगी

0 0
Read Time:3 Minute, 47 Second

वाराणसी । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेशके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के असीघाट पर गंगाआरती में शामिल हुए। इस मौके पर घाट पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम
पर्सनल लॉ लागू करेंगे।
पर्सनल लॉ का मतलब भारत के अंदर बेटी स्कूल नहीं जा पाएंगी, बहनें और माताएं बाजार नहीं जा पाएंगी। घर के अंडर बुर्का पहन करके दुबक के रहना पड़ेगा। तालिबानी शासन को देश के अंदर लागू करने का प्रयास करेगी। देश भारत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान से चलेगा भारत किसी सरिया कानून से नहीं चल सकता है।राहुल गांधी कहते हैं एक झटके में गरीबी हटा देंगे। जो नारा दादी ने लगाया था पोता 54 वर्ष के बाद भी वही नारा लगाएगा। राहुल गांधी कहते हैं हम हर नागरिक की प्रॉपर्टी का सर्वे फिर उसमें एक वरासत टैक्स लगाएंगे फिर बरसात टैक्स में आधी प्रॉपर्टी उनकी ले लेंगे और प्रॉपर्टी लेने के बाद फिर उसको पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हुए घुसपैठियों में बांट देंगे।
कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। बाबा विश्वनाथ
के मंदिर को अपवित्र करने का काम औरंगजेब ने किया था।
मथुरा का भगवान कृष्ण का मंदिर औरंगजेब ने तोड़ा था। कोई
शरीफ मुसलमान भी अपने पुत्र का नाम औरंगजेब नहीं रखता।
औरंगजेब ने अपने भाई की हत्या की सत्ता के लिए। शाहजहां
कहता है कि कमबख्त औरंगजेब तुझ जैसा पुत्र किसी को पैदा
ना हो तुमने मुझे जीते जी एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया है
और तुझसे अच्छे तो हिंदू हैं जो जीते जी अपने बड़े बुजुर्गों का
सम्मान करते हैं।आगे योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा के राज में वाराणसी आतंकी घटनाओं का गढ़ बनता जा रहा था। माफिया और अपराधी प्रवृत्ति के तत्व काशी पर हावी होकर के काशी के सामने पहचान का संकट खड़ा कर रहे थे। 2014 के बाद काशी वासियों के आशीर्वाद से मोदी जी पीएम बने। एक भारत श्रेष्ठ भारत के शिल्पी नरेंद्र मोदी जी को चुन कर भेजा। आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है तो नए उत्तर प्रदेश में एक भव्य और दिव्या काशी भी हम सबके सामने है।
अस्सी घाट में इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्यों कि जब स्वच्छ भारत अभियान प्रारंभ होना था तो इसी 80 घाट पर फावड़ा लेकर के प्रधानमंत्री मोदी आए थे। उन्होंने स्वच्छता का जो कार्यक्रम प्रारंभ किया था आज देश और दुनिया का एक आंदोलन बन गया है। जनसभा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *