दरोगा यदि गलत काम करते हुए मिलेंगे तो वह सीधे जेल में नजर आएंगे
वाराणसी। चौकी प्रभारी और दरोगा यदि गलत काम करते हुए मिलेंगे तो वह सीधे जेल में नजर आएंगे। अवैध वसूली की शिकायत मिलेगी तो कमिश्नरेट मुख्यालय की टीम छापा मारकर कार्रवाई करेगी। यह हिदायत पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कमिश्नरेट के चौकी प्रभारियों और दरोगा को दी।पुलिस आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर ढुलमुल रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सड़कों से हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाए। अधिकारी लगातार निरीक्षण कर देखें कि कहां क्या कार्रवाई हुई और उसका परिणाम क्या रहा।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि बीते दिनों शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी एसीपी, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को सौंपी गई थी। अगले हफ्ते से औचक निरीक्षण कर उसकी हकीकत देखी जाएगी। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अस्थायी दुकान सड़क पर न लगे। स्थायी दुकानदार अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण न करें। ठेले और सब्जी मंडी नगर निगम द्वारा चिह्नित स्थानों पर ही लगें। दुकानों के आगे या सड़क पर या अन्य स्थानों पर किसी प्रकार की अवैध पार्किंग न होने पाए।
चौकी इंचार्ज और दरोगा का लिया जा रहा फीडबैक
पुलिस आयुक्त ने कहा कि चौकी इंचार्ज और दरोगा का उनके कार्यक्षेत्र के आमजन से ही कमिश्नरेट मुख्यालय स्तर से फीडबैक लिया जा रहा है। इसलिए चौकी इंचार्ज और दरोगा अपनी कार्यशैली, आमजन के प्रति व्यवहार पर गंभीरता के साथ ध्यान दें। सेवाभाव के साथ ड्यूटी को ही अपना कर्तव्य समझें।साभार