काशी विश्वनाथ धाम सहित अन्य जगहों पर हुआ हनुमान जयंती का आयोजन
0
0
Read Time:55 Second
वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम स्थित समस्त हनुमान विग्रह की विशेष सज्जा एवं आराधना का आयोजन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा आज श्री हनुमान जयंती के विशिष्ट अवसर पर किया गया ।l इसके अतिरिक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के प्रबंधन में संचालित श्री संकटहरण हनुमान मंदिर, बेनीपुर सारनाथ में विशिष्ट हनुमान उत्सव भी आयोजित किए गया जिसमें उपस्थित लोगों द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया और प्रार्थना की गई कि श्री संकटहरण हनुमान सभी सनातन जन एवं धर्म के संकट हर सर्वकल्याण करें ।
Q