फ्रंट लाईन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
वाराणसी। बस्तर में हुये पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में सोमवार को फ्रंट लाईन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने कचहरी मुख्यालय से कैंडल मार्च निकाला। पत्रकार हाथों में मोमबत्ती लेकर कचहरी मुख्यालय से पैदल चलते हुये बाबा भीम राव आंबेडकर प्रतिमा पर पहुँचे और दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक प्रगट किया। फ्रंटलाइन संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यो द्वारा दिनों दिन पत्रकारिता के क्षेत्र मे बढ़ती असुरक्षा तथा आए दिन घटते अप्रिय घटनाक्रम पर चिंता जाहिर करते हुए, युवा पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की नृशंस हत्या पर रोष एवं शोक व्यक्त किया। फ्रंटलाइन के संरक्षक आरिफ अंसारी ने कहा पत्रकार समाज का आईना होते है, जो समाज का स्वरुप होता है पत्रकार उसे प्रकाशित करता है, लेकिन देखने में यह आ रहा है कि समाज के विकृति को उजागर करने का प्रतिफल पत्रकार को आघात के रुप में झेलना पड़ रहा है।
वही वरिष्ठ पत्रकार विनय मौर्या ने कहा दिनों दिन बिगड़ती पत्रकारिता की दशा और असुरक्षा के पनपते माहौल का उल्लेख करते हुए सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून के त्वरित क्रियान्वन की आवश्यकता पर बल दिया!
श्रद्धांजलि सभा मे प्रमुख रूप से फ्रंटलाइन संगठन के अध्यक्ष आरिफ अंसारी,आरिफ अंसारी, विनय मौर्य, ए०पी० सिंह, कृष्णा सिंह, बजरंगबली तिवारी, तौफीक खान, देवेंद्र पांडे, सोनू त्रिपाठी, मनीष जायसवाल, दुर्गेश यादव, वीरेंद्र पटेल, अनिल अग्रहरि, अतुल राय, राजेश अग्रहरि, पंकज मिश्रा, अजित दादा, दिनेश कुमार, विशाल कनौजिया, अभय, स्मिता, वासिफ, कलाम खान और राहुल समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।