शांति व्यवस्था कायम करने के लिए फोर्स तैनात
0
0
Read Time:1 Minute, 12 Second
वाराणसी। यूपी कॉलेज परिसर स्थित मजार और मस्जिद को लेकर उठे विवाद के बाद शांति व्यवस्था कायम करने के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश के क्रम में शांति बहाली के लिए किसी भी बाहरी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।दूसरे दिन भी यहां नमाज नहीं पढ़ी गई।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस आयुक्त एस, चन्नप्पा, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने परिसर में भ्रमण किया। गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में बाहरी तत्व अन्दर प्रवेश नहीं कर सकें। सभी का पहचान पत्र देखा जाए।
उधर गेट के साथ ही मजार, मस्जिद के पास, धार्मिक स्थल जाने वाले मार्ग, बाहर सड़क और गलियों में भी पुलिस बल तैनात रही।