शिक्षा के अद्भुत लौ से ही जीवन के हर अंधकार को किया जा सकता है दूर: वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश पाठक

0 0
Read Time:6 Minute, 38 Second

तिलमापुर के ब्रह्मचारी संस्कृत महाविद्यालय में लगे राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन, महादेव के स्वयंसेवक सेविकाओं का हुआ सम्मान, मिले पुरस्कार

सर्व शिक्षा अभियान को लेकर निकाली गई रैली, स्वयंसेवक सेविकाओं के सामाजिक समरसता और कार्यों की हुई सराहना

सामयिक ब्लिट्ज, वाराणसी। शिक्षा के अद्भुत लौ से जीवन के हर अंधकार को दूर किया जा सकता है। सर्व शिक्षा अभियान को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक गांव गांव अलख जगा रहे हैं। उक्त बातें शुक्रवार को महादेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई ) के विशेष शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए चिरईगांव ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश पाठक ने उक्त बात कहा। उन्होंने कहा कि महादेव पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं अनुशासन के उच्च सोपान को धारण करते हुए ईमानदारी से समाज सेवा के कार्यों को कर रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर लोकनाथ पांडेय के देखरेख में 7 दिन तक स्वच्छता जागरूकता, सर्व शिक्षा अभियान, नशा मुक्ति अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान, दहेज उन्मूलन, साइबर सुरक्षा, समेत विभिन्न विषयों पर अनेक रैली और संगोष्ठी का आयोजन कर सर्वे भी किया और लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की मुहिम भी चलाई जिसका आगे व्यापक परिणाम सामने आएगा। सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन वाद विवाद , समूह गायन, मेंहदी प्रतियोगिता, वन बिहार समेत विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कृत भी किया गया।

इसके पूर्व प्रथम सत्र में आयोजित “योग से निरोग कैसे रहें?” विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रख्यात कथा वाचक पंडित वाचस्पति पांडेय ने कहा कि योग प्राणायाम भारतीय साधना पद्धति की ऐसी विद्या है जो शरीर के लिए अमृत प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि महादेव पीजी कॉलेज से आए छात्र छात्राओं ने सातों दिन यहां योग प्राणायाम करते दिखे जो काफी सुखद लगा। उन्होंने 7 दिन के इस क्रियाकलाप को गुरुकुल से जोड़ते हुए कहा कि पूर्व में इसी पद्धति के आधार पर लोगों को शिक्षा देने और अलग-अलग गतिविधियों का प्रयोग पद्धति सिखाया जाता था। इस कलिकाल में अच्छे कार्यों हेतु त्याग, तपस्या, बलिदान के लिए स्वयंसेवकों को सर्वदा तैयार रहना होगा। तिलमापुर स्थित ब्रह्मचारी योग समिति के योगाचार्य पंडित रवि प्रकाश मिश्र एवं दिनेश चंद्र मिश्र ने छात्रों को आदर्श जीवन जीने के लिए प्रभु भोलेनाथ से प्रेरणा लेने की बात कही। समिति के पदाधिकारी द्वारा आज स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया गया।

इसके पूर्व स्वयंसेवक सेविकाओं ने सर्व शिक्षा अभियान को लेकर व्यापक जागरूकता रैली निकाली जो तिलमापुर, सलारपुर , रघुनाथ पुर होते रंगीलदास पोखरा तक गई। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने

“शिक्षा है सबका अधिकार”

“शिक्षा की अलख जगाएंगे, भारत को सबल बनाएंगे”

“राष्ट्रीय सेवायोजना , भारत की अद्भुत योजना”
समेत अनेक नारे लगाते हुए चल रहे थे।

प्रातः दिन की शुरुआत स्वयंसेवक/ स्वयं सेविकाओं द्वारा शिविर स्थल श्री ब्रह्मचारी संस्कृत महाविद्यालय, तिलमापुर के साथ परिसर स्थित मां वैष्णो देवी धाम की साफ-सफाई और योग, प्राणायाम तथा ॐ के उच्चारण के साथ हुई। तत्पश्चात गोंद लिए गए तिलमापुर मलिन बस्ती में सभी स्वयंसेवियों द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसके बाद सभी स्वयंसेवक/स्वयं सेविकाएं शिविर स्थल पर एकत्रित हुए एवं कुछ देर आराम के बाद दोपहर का भोजन भोजन मंत्र के साथ किया गया।

कार्यक्रम के तृतीय सत्र में शाम को “भारतीय जीवन पद्धति?” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पंडित देवी प्रसाद मिश्र ने छात्रों को जीवन के अनेक मंत्र दिए और कहा कि हर संकट में धैर्य की दवाई साथ रखें। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लोकनाथ पांडेय ने अतिथियों को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ .मारुत नंदन मिश्रा, डॉ. मनोज मौर्य, डॉ. अंजली मौर्य , नागेश्वर मिश्र , नंद किशोर एवं सभी स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाए उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *