*कंचनगंजा विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद के सदस्य बने डॉ. सुनील मिश्र*
*तीन वर्ष के लिए किया गया नामित*
वाराणसी।दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत खोजवां, वाराणसी के निवासी डॉ. सुनील मिश्र को सिक्किम के माननीय राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य, कंचनगंजा राज्य विश्वविद्यालय सिक्किम के माननीय कुलाधिपति तथा विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा विश्वविधालय के कार्यकारी परिषद में सदस्य के रूप में तीन वर्ष के लिए नामित किया गया है।
काशीवासियों के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है। पूर्व में शोध व पोस्ट डाक्टोरल कार्य करते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय व काशी विद्यापीठ में शोधार्थी रहे डा. मिश्र द्वारा लिखित सामाजिक विषयों की कई पुस्तकें अकादमिक जगत में विद्यार्थियों द्वारा अध्ययन-अध्यापन में प्रयोग की जा रही हैं। इनके द्वारा लिखित कई शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं। काशी की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक संरचना एवं 2014 के बाद से हुए विकास कार्यों पर लिखी गई पुस्तक ” काशी में पर्यटन का विकास” व Religious Sects & Cultural diversities प्रमुख हैं।
प्रो. रामनारायण द्विवेदी (महामंत्री काशी विद्वत परिषद), प्रो. अरविंद जोशी, प्रो. रचना दुबे (प्राचार्य आर्य महिला पीजी कॉलेज), प्रो. अमित राय, सुमित सिंह (संस्थापक काशियाना फाउंडेशन), डा. स्वाती (संस्थापक साक्षर इंडिया फाउंडेशन) सहित काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी सहित अन्य लोगों ने इस मनोनयन पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए डॉ. मिश्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।