चिकित्सक की बेटी ने छत से कूद कर दी जान
गोरखपुर/वाराणसी। शहर के मशहूर मनोरोग चिकित्सक डा. राम शरण श्रीवास्तव की बेटी संचिता श्रीवास्तव ने रविवार की सुबह छत से कूद कर अपनी जान दे दी। पति के वाराणसी में खुदकुशी की सूचना मिलने पर संचिता ने यह आत्मघाती कदम उठाया। आत्महत्या की खबर के बाद मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। खुदकुशी की वजह परिवारिक कलह बताई जा रही है।
गोरखपुर के सिविल लाइंस पार्क रोड पर डा. राम शरण श्रीवास्तव का आवास है। उनकी बेटी संचिता कुछ दिन पूर्व मायके आई थी। शनिवार की रात में किसी बात से आहत होकर उनके पति हरीश ने खुदकुशी कर ली थी। पटना के रहने वाले हरिश ने वाराणसी सारनाथ में एक होटल में फांसी लगाकर जान दी थी।
सारनाथ पुलिस ने रविवार की सुबह यह खबर डा. राम शरण और उनके परिवार को दी। दामाद की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया था। डा. राम शरण श्रीवास्तव वाराणसी जाने की तैयारी कर रहे थे कि इस बीच उनकी बेटी संचिता ने छत से कूद कर जान दे दी।
मौत की सूचना मिलते ही एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। परिवारीजनों से बातचीत के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि शनिवार की रात में डा. राम शरण के दामाद ने सारनाथ स्थित एक होटल में खुदकुशी कर ली थी।
सारनाथ पुलिस की सूचना के बाद डा. राम शरण जाने की तैयारी कर रहे थे इस बीच बेटी ने छत से कूद कर जान दे दी है। शुरुआती जांच में मौत की वजह परिवारीक कलह बताई जा रही है। साभार