मुख्यमंत्री युवा उद्यमी कार्यक्रम के तहत ऋण का हुआ वितरण

0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

वाराणसी।

varanasi
प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने वाराणसी के दीनदयाल हस्तकलासंकुल में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी ऋण वितरण कार्यक्रम में नौजवानों युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण वितरित किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नौजवानों के साथ खड़ी है हम उनके व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ब्याज मुक्त₹5 लाख तक का ऋण उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे कि वह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूती से अपना कदम बढ़ा सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है इस विकसित राष्ट्र को बिना उद्यम के पूरा नहीं किया जा सकता और इस उद्यम को शुरू करने के लिए नौजवानों को प्रदेश सरकार हर तरीके से प्रोत्साहित कर रही है यही कारण है कि आज यहां पर 21 00सबसे ज्यादा नौजवानों को ऋण वितरण किया गया है और महिलाओं को भी स्वरोजगार के लिए टूलकिट उपलब्ध कराए गए हैं इतना ही नहीं युवाओं को रोजगार के बारे में जानकारी देने के लिए मशीनों के बारे में जानकारी देने के लिए यहां पर स्टाल भी लगाए गए हैं जिसका वह बखूबी अवलोकन कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल के साथ वाराणसी जनपद की जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन उद्योग विभाग द्वारा किया गया था। इस अवसर पर ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का कहना था कि वह काफी खुश है और जिस प्रकार सरकार उनकी मदद कर रही है उससे वह अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *