*जहरीली गैस से मृत व्यक्तियों के परिजनों से मिले जिलाधिकारी चंदौली एवं पुलिस अधीक्षक*

0 0
Read Time:4 Minute, 36 Second

*अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को दी गई दस दस हजार रुपए की राशि*

*मृतकों के परिजनों को शीघ्र दी जाएगी 4–4 लाख रुपए की सहायता राशि*

मुगलसराय। बीती रात पी डी डी यू नगर में सेप्टिक टैंक में सफाई के क्रम में जहरीली गैस से मृत हुए मामले में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार  द्वारा मृतकों के परिजनों से मुलाकात की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार जनों को सांत्वना बधाते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को सभी संभव मदद दिए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पोस्टमार्टम हाउस भी गए। बीती रात्रि को सैप्टिक टैंक की सफाई के क्रम में भरतलाल जायसवाल पुत्र लालता प्रसाद जायसवाल निवासी न्यू महाल मुगलसराय, जनपद चन्दौली के घर सीवर की सफाई करते समय विनोद रावत पुत्र अशोक उम्र 35 वर्ष, लोहा पुत्र अधायी उम्र 30 वर्ष व कुंदन पुत्र दया उम्र 40 वर्ष निवासीगण काली महाल की सीवर की जहरीली गैस से तबीयत खराब हो गयी। जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इनको बचाने में मकान मालिक का लड़का अंकुर जायसवाल पुत्र भरत जायसवाल की भी मृत्यु हो गयी, जिसकी उम्र 25 वर्ष थी। सभी शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है एवं अंतिम संस्कार किया जा रहा है। नगरपालिका परिषद, पं०दीनदयाल उपाध्याय नगर, जनपद चन्दौली द्वारा दाह संस्कार हेतु प्रत्येक मृतकों के परिजन को 10 हजार रू० दिया गया है। उक्त प्रकरण दैवीय आपदा से आच्छादित होने के कारण वर्णित शासनादेश के क्रम में प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रू० अहैतुक सहायता राशि भी उपलब्ध करा दी जाएगी।

केन्द्रीय मंत्री डाक्टर महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने मुगलसराय में सेफ्टिक टैंक की सफाई के दौरान हुई घटना पर दुख जताया

क्षेत्रीय सांसद डाक्टर पांडेय ने इस दुर्घटना में चार लोगों के मरने दुख जताते हुए मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की मांग की

चन्दौली। बीती रात मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र स्थित मुगलसराय नगर के लाट नंबर एक के एक मकान में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से हुई 3 सफाईकर्मियों व मकान मालिक के पुत्र की मृत्यु केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एवं सांसद चंदौली डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने शोक जताते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएँ पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने मामले की गंभीरता को  समझते हुए इस विषय में जिलाधिकारी से बात की और मृतकों के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि एवं अंत्येष्टी के लिये अलग से राशि सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से पीड़ित परिजनों को और अधिक आर्थिक सहायता के लिए अनुरोध किया। सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा जताया है उन्होंने कहा है कि हर एक स्तर पर पीड़ित परिवार की मदद की जायेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *