जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्थलिय निरीक्षण
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम द्वारा यूपी कालेज परिसर का निरीक्षण किया गया जहां से शिवपुर और वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जायेंगी। इसके अलावा रोहनिया जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगतपुर इण्टर कालेज जगतपुर वाराणसी जहां से रोहनियां एवं सेवापुरी के लिए, हरहुआ स्थित काशी कृषक इण्टर कालेज से अजगरा के लिए, पुलिस लाइन वाराणसी से वाराणसी उत्तरी एवं वाराणसी दक्षिणी के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी।
उक्त स्थलों पर पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्रियां एवं ईवीएम मशीनों का वितरण किया जाएगा तत्पश्चात् वे वाहनों से मतदान केन्द्रों की ओर प्रस्थान करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रभारी अधिकारियों को सुव्यवस्थित तरीके से सामग्री वितरण, बसों की नम्बरवार पार्किंग कराने के साथ ही उनके लोकेशन की जानकारी वाले साइनेज लगाने हेतु दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा प्रचंड गर्मी को देखते हुए पेयजल, टेन्ट लगा कर छाया की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था आदि सभी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी यूपी कालेज में पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण में पहुंच कर ईवीएम की ट्रेनिंग आदि के बारे में जवाब सवाल किये व अन्य जानकारी ली।
भ्रमण के दौरान एडीशनल सी पी ला एण्ड आर्डर एस चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम प्रशासन, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी,पीडब्ल्यूडी अभियंता आदि उपस्थित रहे।