रोटरी क्लब नार्थ का 34वां पद ग्रहण समारोह में जीवन शैली पर हुई चर्चा
वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी नार्थ का 34वां पद ग्रहण समारोह मंगलवार को होटल सूर्या आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि साहित्यकार डा. नीरजा माधव ने पारिवारिक मूल्यों के बारे में चेताया और इसके महत्व को समझाया। सनातन संस्कृति आधारित जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। इस दौरान अध्यक्ष पद पर नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद पर दीपक माहेश्वरी, सचिव पद पर राजेश भार्गव, संयुक्त सचिव पद पर विजय केसरी व कोषाध्यक्ष पद पर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने शपथ ली। सतीश जैन क्लब ट्रेनर, वीरेंद्र जायसवाल सार्जेंट एट आर्म्स, रुचि भार्गव अध्यक्ष निर्वाचित, अशोक सुल्तानिया अध्यक्ष नामिनी बने। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष डा. वीएन सिंह, संजय अग्रवाल, मंडलाध्यक्ष निर्वाचित डा. आशुतोष अग्रवाल, विहिप के उत्तर प्रदेश सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी थे। संचालन रुचि भार्गव व मनीष अग्रवाल, स्वागत डा. नीलम गुप्ता व धन्यवाद प्रकाश डा. शिवजी गुप्ता ने किया।