परमहंस पब्लिक स्कूल के 15 वे स्थापना दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों ने सभी वर्गो को दिया सन्देश
वाराणसी।सीरगोर्वधन स्थित परमहंस पब्लिक स्कूल का आज 15 वां स्थापना दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि एकता पब्लिक स्कूल प्रबंधक रामबाबू सर व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डा कैलाश सिंह विकास, श्रीमती संगीता (वरिष्ठ नर्सिंग प्रमुख बीएचयू) साधना सिंह, सुधीर गुप्ता रहे।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि गण ने किया।
परमहंस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें श्री राम का चरित्र, वृध्दाश्रम,आल इस वेल, जैसे शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावको का मन मोह लिया।
सत्र 2023 – 2024 शैक्षणिक वर्ष में सभी विद्यार्थियों में अभिनव कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे।साथ ही रिध्दी, को दूसरा व रिया शर्मा तीसरा स्थान ने हासिल किया।
मुख्य अतिथि रामबाबू सर व विशिष्ट अतिथि डा कैलाश सिंह विकास व अन्य अतिथि गण ने मेडल देकर टापर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
समारोह का संचालन श्रीमती अंजू यादव व सुजीत कुमार ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ऊषा विष्ठ, अंजना यादव के निर्देशन में हुए। अतिथियों को स्वागत शिखा यादव, खुशबू ओझा, रिध्दी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन परमहंस पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य रेखा सरन ने किया।