ट्रांसपोर्ट एजेंसी के ऑफिस में लगी आग से अफरा तफरी
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर स्थित ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेंसी के ऑफिस में बुधवार की सुबह आग लगने से लाखों का सामान जलकर हो गया राख। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों बहुत मुश्किल से आग पर पाया काबू।
फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ट्रांसपोर्ट ऑफिस से धुआं निकलता देख पूर्व ग्राम प्रधान आरडी यादव ने मैनेजर जयप्रकाश तिवारी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मढ़ौली चौकी प्रभारी गौरव मिश्रा, वह मंडुआडीह पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ऑफिस में लगा एसी, फर्नीचर, दो कंप्यूटर, कुछ नगदी और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड के जवानों की एक्टिविटी और समय से पहुंच जाना गोदाम तक आग नहीं पहुंच पाई। वरना बड़ी घटना हो सकती थी।