बीएचयू मे श्रीकृष्ण  जन्मोत्सव की धूम

0 0
Read Time:2 Minute, 54 Second

बीएचयू मे श्रीकृष्ण  जन्मोत्सव की धूम

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार को उल्लास के बीच श्रद्धापूर्वक मनाया गया।कमच्छा स्थित विद्यालयों के अलावा विभिन्न छात्रावासों विशेषकर महिला महाविद्यालय, त्रिवेणी महिला छात्रावास, रुईया छात्रावास, न्यू इंटरनेशनल गर्ल्स हास्टल (सूची संलग्न) आदि में लीलाधर भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक झांकी सजाकर पूजा अर्चना की गयी। विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में भी झांकी सजाकर भजन-कीर्तन गाया गया। विश्वविद्यालय में अनेक स्थानों पर आधारित झांकियों में भगवान कृष्ण के जीवन के विभिन्न पक्षों व उनकी लीलाओं का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया गया, जिनका बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, दर्शनार्थियों व विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने भावपूर्वक अवलोकन किया।
इसी क्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मालवीय भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मालवीय भवन के मानित निदेशक तथा वैदिक दर्शन विभाग (संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय) के विभागाध्यक्ष, प्रो. राजाराम शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मंच सज्जा कर पालना लगाया गया, जिस पर भगवान श्री कृष्ण के विग्रह को स्थापित किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में श्री विश्वनाथ मंदिर के पुजारी ने पूजन-अर्चन किया।संगीत एवं मंच कला संकाय के सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण पर आधारित सुन्दर भजन प्रस्तुत किया। आचार्य प्रो. विन्ध्येश्वरी प्रसाद मिश्र ने व्यास पूजन के उपरान्त, श्री कृष्ण कथा का रसवर्षा किया। कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, वित्ताधिकारी डॉ. अभय ठाकुर, छात्र अधिष्ठाता प्रो. ए.के. नेमा, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. एस. पी. सिंह व अन्य पदाधिकारीगण ने श्री कृष्ण झूलनोत्सव में हिस्सा लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *