करीब पचास स्थानों पर गौरक्षार्थ लड़ रहे गौ गठबंधन के प्रत्याशी

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

एनडीए व इंडिया गठबन्धन से बड़ा है गौ गठबंधन

वाराणसी,29.4.24
देश भर में कट रही गौमाता के हत्या पर पूर्णतया प्रतिबंध लगवाने एवं गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने हेतु इस बार के लोकसभा चुनाव में 76 पार्टियो से गठबंधन करके गौ गठबंधन चुनावी मैदान उतर चुका है।जिसे धर्मप्राण करोड़ों सनातनधर्मी जनता का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हो रहा है।अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों में करीब पचास गौ गठबंधन के प्रत्याशी गौमाता के रक्षण हेतु चुनाव लड़ रहे है।

ज्ञातव्य है कि परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती 1008 जी महाराज के आशीर्वाद और दिव्य मार्गदर्शन में गौ गठबंधन गौ रक्षार्थ प्रतिबद्ध है।सर्वदेवमयी गौमाता के रक्षा हेतु कृतसंकल्पित होकर अपने घोषणा पत्र में उद्घोषणा करके घोषणा पत्र परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज को समर्पित करने वाले दलों को गौ गठबंधन अपना समर्थन दे रहा है।और इन्ही 76 गौभक्त दलों को मतदान करने हेतु सनातनी जनता से अनुरोध कर रहा है।

सर्वविदित है कि एनडीए गठबंधन में 39 दल और इंडिया गठबंधन में 41 दल सम्मलित हैं।वहीं गौ गठबंधन में 76 दलों ने अपनी निष्ठा व समर्पण प्रदर्शित कर समाहित होना स्वीकार किया है।परमधर्माधीश ज्योतिपिठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज दृढ़तापूर्वक कहते हैं।कि गौ गठबंधन को मतदान करने वाली सनातनी जनता पुण्य की भागी बनेंगी वहीं इसके उलट गौभक्ति न प्रदर्शित करने वाले व गोकशी में सम्मलित अन्य दलों को मतदान करने वाली जनता पाप की भागी बनकर नर्कवासी बनेगी।गौ गठबंधन के प्रत्याशीयों के समर्थन में धर्मप्राण लोग सड़कों पर उतर कर धर्मप्रचार शुरू कर चुके हैं।काशी में गौ गठबंधन ने युग तुलसी पार्टी के परम् गौभक्त शिवकुमार कोली शेट्टी को अपना समर्थन प्रदान किया है।जिनका चुनाव निशान रोडरोलर है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *