डीपीएस समेत नौ स्कूलों में बम की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां चौकस, जांच शुरू
नई दिल्ली।देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बम से उड़ानें की धमकी मिली है। इस बार नोएडा और नई दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दिल्ली स्थित वसंत कुंज के डीपीएस और एमिटी साकेत को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन स्कूलों को ये धमकी ईमेल द्वारा भेजी गई है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कूलों के पास बम निरोधक दस्ता मौजूद है, लेकिन अबतक स्कूल और स्कूल के आसपास कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस के अनुसार दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है। यह धमकी अबतक कई स्कूलों में भेजी गई है, जिसमें एक ही पैटर्न को फॉलो किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी स्कूलों को अलग-अलग ईमेल से धमकी मिली है। लेकिन पुलिस आशंका जाता रही है कि भले ही ईमेल अलग-अलग जगह से आए हों लेकिन यह प्लान एक ही जगह किसी ने बनाया है। फिलहाल दिन स्कूलों को धमकी मिली है, वहां बम निरोधक दस्त पहुंच चुका है। सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। स्कूल के अंदर और बाहर पुलिस का सर्च अभियान जारी है। इधर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर चौकस हो गई हैं। पुलिस न जांच शुरू कर दी है। किस मामले में अभी तक किसी एक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।