सन्त -महात्माओं, साहित्यकारों, प्रबुद्धजनों और श्रद्धालुओं की सेवा को आतुर भाजपा काशी क्षेत्र के कार्यकर्ता,महाकुम्भ में तैयारी पूरी
वाराणसी, 12 जनवरी। काशी से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले संत-महात्माओं, साहित्यकारों, प्रबुद्धजनों, और पद्मश्री-पद्मविभूषण से अलंकृत गणमान्य नागरिकों के सुख-सुविधा और आवाभगत के लिए भाजपा काशी क्षेत्र की टीम ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं। प्रयागराज महाकुंभ स्थल के सेक्टर 6 में नागवासुकी थाने के पास एक विशाल शिविर स्थापित किया गया है। इस शिविर में भोजन, पानी, चिकित्सकीय सेवाओं और अन्य जरूरी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है।
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि महाकुंभ भारत का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जो हर 12 साल में चार पवित्र स्थानों—प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक—में आयोजित होता है। करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना, सरस्वती, गोदावरी और क्षिप्रा नदियों में स्नान कर पापों से मुक्ति और मोक्ष की कामना करते हैं। महाकुंभ न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और एकता का प्रतीक भी है। महाकुंभ में देश-विदेश से 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन और प्रशासन के साथ भाजपा संगठन ने भी अपनी कमर कस ली है। क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि भाजपा शिविर में अन्य प्रदेशों से आने वाले कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है। शिविर में 100 डोरमेट्री, शौचालय, 1000 कुर्सियां और 20×60 वर्ग फुट का मंच बनाया गया है। साथ ही, भोजनालय, कार्यालय, वीआईपी और वीवीआईपी टेंट भी तैयार किए गए हैं। 150 प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की टीम श्रद्धालुओं की सेवा और सहायता के लिए तैनात की गई है। शिविर के संचालन के लिए शिविर निर्माण, आतिथ्य, भोजन-जलपान, प्रोटोकॉल, वाहन सेवा, चिकित्सा, प्रचार-प्रसार, सुरक्षा और सोशल मीडिया सहित अन्य व्यवस्थाओं को अलग-अलग विभागों में बांटा गया है।
*विशेष सेवाएं और स्वच्छता अभियान*
श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए प्रयागराज के पांच रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर भी भाजपा के कैंप लगाए गए हैं। यहां आगंतुकों के स्वागत, जलपान की व्यवस्था, वृद्ध और दिव्यांग लोगों की सहायता और भूले-बिछड़े लोगों की मदद के लिए विशेष प्रबंधन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता को भी महाअभियान बनाया गया है। मुख्य स्नानों से पहले और बाद में स्वच्छता का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा। दिलीप पटेल ने बताया कि काशी से प्रयागराज और अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी भाजपा कार्यकर्ता समन्वय और सहयोग करेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी आगंतुक को कोई परेशानी न हो।
*श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित भाजपा*
भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि महाकुंभ के इस ऐतिहासिक महापर्व को सफल बनाने के लिए भाजपा काशी क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की सेवा में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ लगे हुए हैं। यह आयोजन भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और एकता के प्रतीक के रूप में दुनिया भर में अपनी पहचान बनाएगा।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल प्रदेश भाजपा मुख्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए शिविर व्यवस्था की मॉनिटरिंग स्वयं करेंगे!