*भाजपाइयों ने किया लाभार्थियों से सम्पर्क*
*भाजपाइयों ने किया लाभार्थियों से सम्पर्क*
*योजना का लाभ मिलने के बाद जीवन में आए बदलाव पर की चर्चा*
वाराणसी।दो दिवसीय प्रवास पर काशी आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल से मिले मार्गदर्शन से उत्साहित भाजपा जनों ने वाराणसी लोकसभा में मोदी सरकार के लाभार्थियों से सम्पर्क आज ही से प्रारम्भ कर दिया है , घर-घर संपर्क के दौरान भाजपाजनों ने लाभार्थियों की समृद्धि मोदी की गारंटी का स्टीकर उनके घरों पर लगाया, पीएम मोदी की ओर से राम राम कहते हुए योजनाओं का पत्रक सौंपा एवं लाभार्थियों से 9638002024 पर मिस्ड काल करवाया।
इस क्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने बूथ अध्यक्ष सहित बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मण्डल के शक्ति केन्द्र सुसुवाही प्रथम के बूथ संख्या 346,347,348,349 पर केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से घर -घर जाकर सम्पर्क किया एवं सरकार की योजनाओं का पत्रक सौंपा एवं मिस्ड काल करवाया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के मूलमंत्र को साकार करने का काम पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया है । कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्का घर, 10 करोड़ से अधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, 12 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण किया गया है । कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 14 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल, 100 प्रतिशत घरों में बिजली, प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना के तहत 53 लाख से अधिक रेहड़ी पटरी वालों को ऋण दिए।
इस अवसर पर पार्षद सुरेश कुमार पटेल,अभय विश्वकर्मा, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, धर्मेन्द्र पटेल, सन्तोष शर्मा, पंकज शर्मा, उपेन्द्र राय, शशि पटेल,बाँके लाल,आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की :शहर उत्तरी विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने बुधवार सुबह वाराणसी लोकसभा अन्तर्गत उत्तरी विधानसभा के लल्लापुरा खुर्द वार्ड के लाजपत नगर, बादशाह बाग एवं कमला नगर कालोनी वासियों से सम्पर्क किया एवं लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
इस दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि हम सबके लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार काशी से चुनाव लड रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरी दुनिया में भारत के साथ साथ काशी और पूर्वांचल का गौरव बढ़ाया है। कहा कि आज काशी विकास का रोल माडल बन चुकी है। कहा कि 2014 के पहले की काशी और आज की काशी में जमीन आसमान का अंतर है। कहा कि काशी विश्वनाथ कारीडोर बनने के बाद पुरी दुनिया से श्रद्धालु एवं पर्यटक काशी आ रहे हैं। काशी आने वाले पर्यटक यहां हुए अभुतपूर्व बदलाव को देखकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं। कहा कि पीएम मोदी का काशी से अद्भुत लगाव है। कहा कि पीएम दुनिया के किसी भी कोने में जाएं लेकिन काशी को नहीं भुलते। कहा कि अब हम काशीवासियों की बारी है कि हम सब पीएम मोदी को रिकॉर्ड मतों से जीताए और एक नया इतिहास बनाए।
इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व उपसभापति महेंद्र सिंह गौतम, भाजपा महानगर महामंत्री नवीन कपूर, मण्डल अध्यक्ष सिद्ध नाथ शर्मा,शैलेन्द्र मिश्रा “सोनू”, पूर्व पार्षद अजय सिंह, दिनेश कालरा, सुशील गुप्ता पार्षद, प्रेम पासी, ब्रिज गोपाल सिंह, मनीष तलवार, अनिल सिंह, विशाल सिंह, नागेश्वर सिंह, उदय सिंह, अश्वनी गुप्ता, शिव नारायण, नरेंद्र कुमार, नारी प्रकाश रखवालिया, यशपाल माटा,राजेंद्र गुप्ता, राजू मौर्या, अश्वर्य पाठक,राजीव सिंह,नीता सिंह, रागनी सिंह, दीप्ति , अमन अग्रहरि, अरविन्द सिंह विक्की सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए।