भाजपा के प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री डा महेन्द्र नाथ पाण्डेय व सपा उम्मीदवार विरेन्द्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया
नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के सहित कुल 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया
चंदौली। लोकसभा चुनाव के नामांकन के चौथे दिन भारतीय जनता पार्टी के डाक्टर महेन्द्र नाथ पाण्डेय और समाजवादी पार्टी के विरेन्द्र सिंह सहित कुल 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें छोटे राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई निर्दल प्रत्याशी भी शामिल हैं।जिलाधिकारी और निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में जनता राज पार्टी के लक्ष्मी नारायण शामिल थे। उसके बाद निर्धारित समय पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह और उनके पश्चात भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें मौलिक अधिकार पार्टी के राजेश विश्वकर्मा, भारतीय जवान किसान पार्टी के नेता दिलीप कुमार और राष्ट्रीय जनसंचार दल के दीपेंद्र सिंह शामिल थे। इसके साथ ही साथ निर्दल प्रत्याशी के रूप में लक्ष्मण और देवारू राम ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि आखिरी नामांकन सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अरविंद कुमार पटेल ने दाखिल किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया है कि चंदौली लोकसभा सीट के लिए चौथे दिन भी चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भी खरीदा है। नामांकन पत्र खरीदने वाले दावेदारों में पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र चौहान, अखिल भारतीय हिंदू महासभा पार्टी के मणि शंकर सिन्हा, आजाद समाज पार्टी के विजय कुमार और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दालसिंगार प्रमुख रहे। शनिवार व रविवार को नामांकन प्रक्रिया बंद रहेगी। भाजपा व सपा प्रत्याशियों द्वारा चौथे दिन नामांकन दाखिल किये जाने के कारण दोनों दलों के समर्थकों का भारी हूजुम जिलाधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा रहा।