आशापुर प्रीमियर लीग के चैंपियन टीम को मिला 31 हजार, उपजेता को 15 हजार रुपए का नगद पुरस्कार

2 0
Read Time:4 Minute, 39 Second

मैन ऑफ़ द सीरीज को स्मार्ट टीवी, मैन ऑफ द मैच को मिला हीरो साइकिल , आशापुर प्रीमियर क्रिकेट लीग (सीजन वन ) का हुआ भव्य समापन

वाराणसी। आशापुर प्रीमियर क्रिकेट लीग (सीजन 1) की पहली चैंपियन हटिया की टीम को 31 हजार रुपए नगद के साथ शानदार चैंपियन ट्रॉफी मिली तो उपजेता टीम ( गौरा उपरवार ) को 15 हजार रुपए नगद के साथ उपजेता की चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ़ द सीरीज रहे संगम सिंह को अकाई की 32 इंच स्मार्ट टीवी प्रदान की गई तो फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे विक्की यादव को हीरो साइकिल दी गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी प्रत्याशी अजय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधीर सिंह पप्पू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ कराया। मुख्य अतिथि अजय सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को हार जीत की भावना से ऊपर उठकर देखना चाहिए। आयोजन समिति संग स्थानीय युवाओं के बीच खेल के प्रति बढ़ती ललक की सराहना करते हुए उन्होंने आगे हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधीर सिंह पप्पू एवं अजय मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार जिस तरह खेल को बढ़ावा दे रही है उससे आने वाले दिनों में भारत बड़ा नाम करेगा। आयोजन समिति के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार तथा महादेव पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ . लोकनाथ पांडेय ने कहा की पहले कहा जाता था की “पढ़ोगे लिखोगे होगे नवाब, खेलोगे, कूदोगे होगे खराब ” अब यह फार्मूला पूरी तरह से उलट चुका है। आज खेल के दम पर ही युवा धन वैभव के साथ सबकुछ प्राप्त कर रहे और बड़े अधिकारी भी बन रहे हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। रविवार 2 मार्च को फाइनल मुकाबला हटिया और गौरा ऊपरवार की टीमों के बीच खेला गया। हटिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गौरा ऊपरवार ने निर्धारित 10 ओवर में 91 रन बनाए थे। हटिया के गेंदबाज विशाल ने गौरा के कप्तान समेत 3 बड़े विकेट लेकर गौरा को विशाल लक्ष्य बनाने से रोक दिया। जवाब में खेलने उतरी हटिया की टीम ने मात्र 7.3 ओवर में पांच विकेट खोकर निर्धारित 92 रन बनाकर आसानी से अपना लक्ष्य पूर्ण कर लिया। मुख्य प्रायोजक मिश्रा गैस एजेंसी के पवन पांडेय सोनू, सह प्रायोजक पार्वती लॉन एवं रिक्की पांडेय के सहयोग से आशापुर न्यू कालोनी के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर लगभग 15 दिनों तक चले क्रिकेट प्रीमियर लीग मुकाबलों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान, पूर्व प्रमुख अजय मिश्रा, डॉ. लोकनाथ पांडेय, पवन पांडेय, रिक्की पांडेय ,अजय पांडेय , मिथिलेश श्रीवास्तव, विकास कुमार के अलावा व्यवस्था में सहयोग करने वाले कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। आयोजन समिति के पीयूष श्रीवास्तव, इंजीनियर आशुतोष पांडेय , राघवेंद्र श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, विकास पटेल , प्रवीण श्रीवास्तव , नमन श्रीवास्तव, भोला जायसवाल ने आगत अतिथियों के प्रति आभार जताया।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *