पूर्वांचल में अच्छी तो कहीं-कहीं तेज बारिश का अलर्ट
लखनऊ। यूपी में पूरब से पश्चिम तक कई जिलों में बुधवार की सुबह से बारिश हो रही है। जहां अभी बारिश नहीं हो रही वहां भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जुलाई में प्रदेश के 65 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है।
वाराणसी और आसपास के इलाकों के मौसम के बारे में एक अलग बात यह है कि वहां बादल अब तक मेहरबान नहीं हुए हैं। कहीं छिटपुट तो कहीं हल्की बारिश से सड़क-खेत भिगो रहे हैं। अच्छी और तेज बारिश न होने के पीछे बीएचयू में जियो फिजिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. ज्ञानप्रकाश सिंह ने वायुमंडल में बने ‘हीट अंब्रेला’ को बड़ा कारण बताया है। वह ‘हीट अंब्रेला’ या गर्म छतरी बादलों को बरसने नहीं दे रही है। पिछले दिनों की तरह मंगलवार को भी घने बादलों की सुबह से देर शाम तक आवाजाही होती रही। कहीं-कहीं छींटे पड़े तो कहीं बूंदाबादी हुई। मौसम विभाग गत 30 जून से बनारस समेत पूर्वांचल में अच्छी तो कहीं-कहीं तेज बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है लेकिन लोगों के दिन इंतजार में ही बीत रहे हैं।
इस संबंध में मौसम विज्ञानी प्रो. ज्ञानप्रकाश ने कहा कि इस बार गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। जून में करीब 10 दिन तक तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा। मई में भी तीखी गर्मी पड़ी। वह गर्मी अब तक वायुमंडल से रिलीज नहीं हुई है। उसके रिलीज न होने के पीछे वायुमंडल में बनी कार्बन डाई ऑक्साइड की मोटी परत है। वह धरती की गर्मी को ऊपर नहीं जाने दे रही है। इस अवरोध को मौसम विज्ञानी ‘हीट अंब्रेला’ कहते हैं। इस अंब्रेला के चलते मानसूनी बादल बरस नहीं पा रहे हैं। वहीं, कहीं बारिश से बाढ़ की स्थिति बन जा रही है।
दिन-रात के तापमान में 4.7 डिग्री का अंतर
मंगलवार को दिन का तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री कम रहा। वहीं दिन और रात के तापमान में 4.7 डिग्री सेल्सियस का अंतर है। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अगले एक-दो दिनों में तेज बारिश की संभावना है।