अजय राय पहले अपनी मेंटल जाँच कराये फिर वैक्सीन की बात करे : राकेश सिंह अलगू
वाराणसी। देश में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर बताने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। डीसीएफ के चेयरमैन एवं सहकारिता प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक व पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह अलगू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार किया है।
राकेश सिंह अलगू ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को आज याद आ रहा कोरोना वैक्सीन वह पहले अपनी मेंटल जाँच कराये उसके बात बात करे। जब प्रधानमंत्री मोदी देश में वैक्सीन फ्री कर दिये थे तो और पूरा देश जान बचाने के लिए लगवा राहा था। वह अपने नेता राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी से पूछे क्या उनको कुछ हुआ लगवाने से। राकेश सिंह अलगू ने कहा अजय राय अपने लाभ की राजनीति करते है। उनको जहां फ़ायदा रहता है वहाँ रहते है। वह 2014 में जब कांग्रेस से चुनाव लड़े थे तो अपने फ़ायदा के क़ौमी एकता दल से समझौता कर लिये और ताज होटल में प्रेस कॉन्फ़्रेस किए थे। कहा कि अजय राय तोता है जो उनके नेता बताते है वही बोलते है। वह बनारस में अपनी जमानत बचाये। उन्होंने कहा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज के राज में प्रदेश सुरक्षित है। क़ानून व्यवस्था ठीक चल रहा। हमलोंग के चणक अमित साह का जो मिशन 400 पार है वह होता दिख रहा है।